36 घंटे..4 राज्य..50 हजार करोड़ का तोहफ़ा देंगे PM मोदी

राजनीति
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने है तबसे बिना रुके,बिना थके 24×7 काम करते रहते हैं। आजादी के अमृत काल में अपने विकास की गति को उन्होंने और तेजी दे रखी है। प्रधानमंत्री 7 और 8 जुलाई को सिर्फ और सिर्फ 36 घण्टे के अंदर 4 राज्यों के 5 शहर में 50, 000 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमे उनका संसदीय क्षेत्र बनारस भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 को 4 राज्यों के 5 शहर रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में लगभग दर्जनभर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री 7 जुलाई को सबसे पहले दिल्ली से छतीसगढ़ के रायपुर जाएंगे और यही से उनकी इस 36 घण्टे की कार्यक्रम की शुरुआत होगी। नरेंद मोदी रायपुर में विभन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ हीरायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के छह लेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री रायपुर से सीधे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में प्रवेश करेंगे और वहां सबसे पहले गीता प्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वो गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

गोरखपुर से प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तरह बढ़ जाएंगे और वहां 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमे सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी(सिपेट) का उद्घाटन भी शामिल है ।

बनारस के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के वारंगल और फिर राजस्थान के बीकानेर में भी कई अलग अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही जनता को भी संबोधित करेंगे

READ: PM Modi-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi