Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास अपनी आवासीय भूखंड योजना (Residential Plot Scheme) शुरू कर दी है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने शुक्रवार को अपनी आवासीय भूखंड योजना लॉन्च कर दी। योजना में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी से होगा। योजना में कुल 361 आवासीय भूखंड शामिल हैं। पढ़िए प्लॉट पाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) से लेकर आवेदन की पूरी जानकारी…
ये भी पढ़ेः Jaypee के फ्लैट खरीदारों के लिए बुरी ख़बर..पढ़िए डिटेल
इसमें 63 भूखंड किसान कोटे, 18 हजार उद्योग, संस्थागत, कामर्शियल श्रेणी के आवंटियों के लिए आरक्षित है। सामान्य श्रेणी में 280 भूखंड हैं। यह भूखंड 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, दो सौ वर्ग मीटर, तीन सौ वर्ग मीटर, पांच सौ वर्ग मीटर, एक हजार वर्ग मीटर व चार हजार वर्ग मीटर के हैं।
इन सेक्टरों में हैं भूखंड
योजना में शामिल भूखंड सेक्टर (Plot Sector) 16, 18, 20 व 22 डी में हैं। प्राधिकरण 24ए में शामिल भूखंडों को योजना में शामिल कर सकता है। भूखंडों का आवंटन निर्धारित 25900 वर्गमीटर की दर से किया जाएगा। आवंटियों को 10 प्रतिशत राशि पंजीकरण व शेष 90 प्रतिशत एकमुश्त देनी होगी। योजना का ड्रॉ बीस सितंबर व आवेदन 5 अगस्त तक होंगे।
जानिए प्लॉट योजना की रजिस्ट्रेशन फीस
यीडा आवासीय भूखंड (YIDA Residential Plots) योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई। आप 5 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। प्लॉट आवंटित करने के लिए ड्रॉ 20 सितंबर को होगा। 120 वर्ग मीटर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एससी/एसटी श्रेणी के लिए 1,55,400 रुपये और अन्य के लिए 3,10,800 रुपये से शुरू होती है।
4000 वर्ग मीटर के लिए रजिस्ट्रशन फीस एससी/एसटी श्रेणी के लिए 51,80,000 रुपये और अन्य के लिए 1,03,60,000 रुपये से शुरू होती है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा यह योजना आवासीय प्लॉट प्रदान करती है। अगर प्लॉट खरीद में भाग लेने के लिए पांच अगस्त तक आवेदन करना जरूरी है।
ये भी पढ़ेः नोएडा के 3000 फ्लैट खरीदारों को मिलेगी बड़ी राहत..प्राधिकरण ने लिए 8 बड़े फ़ैसले
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (YEIDA) की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कर सकते हैं। आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें। आपके पास पते के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है। पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र या पासपोर्ट होना जरूरी है। वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के माध्यम से 600 रुपये और 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करें।