10 साल की मासूम पर पिटबुल का अटैक..3 हॉस्पिटल ने इलाज़ से किया इंकार

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने 10 साल की बच्ची पर जानलेवा अटैक कर दिया। उसका मुंह अपने जबड़े में फंसा लिया और कई मिनट तक नोंचता रहा। खूब डंडे बरसाने के बावजूद उसने जैसे-तैसे बच्ची को छोड़ा। गंभीर हालत देख 3 हॉस्पिटलों (Hospitals) ने बच्ची का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 4 साल की Vrukshika की मदद कीजिए..कैंसर पीड़ित के इलाज़ के लिए चाहिए 11 लाख

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि DLF कॉलोनी में रहने वाले अमर सिंह ने पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) पाला हुआ है। बीते बुधवार रात करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाले नाज मोहम्मद की 10 साल की बेटी आलिया नाज, अमर सिंह के घर उनकी बेटी मानवी सिंह से मिलने के लिए गई है। इस दौरान पिटबुल नीचे खुला घूम रहा था और फैमिली के सभी मेंबर घर की छत पर मौजूद थे।

अचानक कुत्ते ने आलिया (Aliya) का मुंह अपने जबड़े में फंसा लिया। बच्ची चीखी-चिल्लाई, मगर कुत्ते का खौफनाक गुस्सा देख किसी की हिम्मत उसको छुड़ाने की नहीं हुई। पड़ोस के एक बुजुर्ग व्यक्ति चीख पुकार सुनकर मौके पर आए और डंडे मारकर जैसे-तैसे पिटबुल को दूर किया। तब तक बच्ची लहूलुहान हो चुकी थी।

बाल-बाल बची आंख, कई जगह गंभीर निशान

शुरुआत में फैमिली वाले घायल बच्ची की हालत देखकर उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB) ले गए। वहां प्राथमिक इलाज हुआ, लेकिन ब्लीडिंग बंद नहीं हुई। गुरुवार रात करीब 11 बजे परिजन बच्ची को दो अन्य निजी हॉस्पिटलों में ले गए। उन्होंने बच्ची की हालत देखकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया।

जिसके बाद परिजन उसे वापस गाजियाबाद (Ghaziabad) लाए और मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में भर्ती कराया। फैमिली के अनुसार डॉक्टर अब सर्जरी करने में लगे हुए हैं। बच्ची के चेहरे पर काटने के कई जगह गंभीर निशान हैं। एक बड़ा कट आंख के पास है। इस हमले में बच्ची की आंख बाल-बाल बची है।

पिटबुल मालिक के खिलाफ शिकायत

बच्ची की फैमिली ने DLF पुलिस चौकी पर पिटबुल मालिक के खिलाफ शिकायत दी है। गाजियाबाद नगर निगम ने पिटबुल पालने पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है। यदि किसी ने पहले से पिटबुल (Pitbull) पाला हुआ है, तो उसकी सूचना नगर निगम में देना अनिवार्य कर दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद नगर निगम ने जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है।