PF Withdrawal: ईपीएफओ के लगभग 7 करोड़ खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
PF Withdrawal: ईपीएफओ (EPFO) के लगभग 7 करोड़ खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही पीएफ (Provident Fund) का पैसा निकालने के लिए फॉर्म भरने की झंझट खत्म होने वाली है। ईपीएफओ एक ऐसी सुविधा लॉन्च करने जा रहा है, जिससे खाताधारक सीधे ATM मशीन से अपने पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
मिनटों में मिलेगा पैसा, नहीं करना होगा इंतजार
आपको बता दें कि अभी तक इमरजेंसी (Emergency) की स्थिति में भी पीएफ का पैसा अकाउंट में आने में कम से कम 3-4 दिन का समय लग जाता था, लेकिन इस नई सुविधा के आने के बाद कुछ ही मिनटों में पैसा आपके हाथ में होगा। इसका सीधा लाभ करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा, जो अपने फंड का तुरंत इस्तेमाल करना चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो यह सुविधा जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है।
CBT मीटिंग में मिल सकती है मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सुविधा को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। अब बस औपचारिक मंजूरी बाकी है, जो कि अगले महीने होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में मिल सकती है। इस मीटिंग में ATM से पीएफ निकालने की प्रक्रिया, सीमा (लिमिट) और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
EPFO देगा स्पेशल ATM कार्ड
EPFO की इस योजना के तहत खाताधारकों को एक विशेष कार्ड दिया जाएगा, जिससे वे ATM मशीन से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। यह कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा, और यूजर उसे किसी भी अधिकृत ATM मशीन में डालकर कुछ ही मिनटों में पैसा निकाल सकेंगे।
UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा
सिर्फ ATM ही नहीं, बल्कि UPI के जरिए भी पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा दी जा सकती है। इसके लिए खाताधारकों को अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक कराना होगा। एक बार लिंकिंग पूरी होने के बाद, UPI के माध्यम से भी निकासी संभव होगी, जिससे प्रोसेस और भी आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Jio Payment Bank: बैंक में एक्स्ट्रा पैसे पर आप भी कर सकेंगे कमाई, जानिए कैसे?
PF निकासी के मौजूदा नियम
फिलहाल पीएफ निकालने के लिए कुछ नियम लागू होते हैं। यदि किसी कारणवश नौकरी छूट जाती है, तो एक महीने बाद खाताधारक अपने पीएफ का 75 प्रतिशत हिस्सा निकाल सकते हैं। शेष 25 प्रतिशत हिस्सा वे नौकरी जाने के दो महीने बाद निकाल सकते हैं। इस नई ATM सुविधा के आने के बाद इन निकासी नियमों में भी तेज़ी और सुविधा आ सकती है।