Petrol Disel Price: बस कुछ दिन का इंतजार और देश की जनतो के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आने वाली है। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। खबर के मुताबिक अगले महीने लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देखने को मिल सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 से 10 रुपये तक की कमी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढे़ंः घर बनवाना हो तो ज़ल्दी कीजिए..क्योंकि ये चीज़ें हो गई है सस्ती
दरअसल सरकारी तेल कंपनियां (Government Oil Companies) अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद अगले महीने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel price) की कीमतों को कम करने पर विचार कर सकती हैं।
कीमतों में कमी करने की वजह कंपनियों का रेकॉर्ड मुनाफा होना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियों का नेट प्रॉफिट रेकॉर्ड 75 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। क्रूड ऑयल की कीमतों में भी काफी कमी आई है। सरकारी तेल कंपनियों को कच्चा तेल कम में मिल रहा है। इससे भी कंपनियों का फायदा काफी बढ़ गया है।
पब्लिक सेक्टर के फ्यूल रिटेलर्स ने साल 2022 में अप्रैल से दाम नहीं बढ़ाए हैं। कीमतों को स्थिर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मूल्य निर्धारण के लिए गहन समीक्षा की जा रही है। कंपनियां अभी करीब 10 रुपये प्रति लीटर के मार्जिन पर हैं। यही फायदा उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है। कंपनियों के इस कदम से महंगाई को कम करने में भी मदद मिल सकती है। वहीं यह कदम साल 2024 में होने जा रहे आम चुनावों में भी महत्वपूर्ण हो सकता है।
तेल कंपनियों ने खूब कमाया मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईंधन की बिक्री पर हाई मार्केटिंग मार्जिन की वजह से तीन ओएमसी (तेल कंपनियों) ने FY2023-24 के Q1 और Q2 में काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है। यह प्रॉफिट तीसरी तिमाही में भी जारी रहेगा। इस महीने के अंत में नतीजों के जारी होने के बाद कंपनियां पेट्रोल-डीजल की दरों को ₹5 से ₹10 प्रति लीटर के बीच कम कर सकती हैं, जिससे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को कुछ हद तक रोका जा सके।
जानिए कितना हुआ प्रॉफिट
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 2023-24 की पहली छमाही में तीनों कंपनियों के कुल नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह ₹57,091.87 करोड़ था। यह 2022-23 के पूरे वित्तीय वर्ष के लिए ₹1,137.89 के टोटल मुनाफे से 4,917 फीसदी ज्यादा है।
इस दिन जारी होंगे नतीजे
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने घोषणा कर जानकारी दी है कि 27 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी, जबकि अन्य दो कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) भी इसी समय के आसपास अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।
देश में बढ़ी है महंगाई
देश में बीते महीनों में महंगाई की दरों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। दिसंबर 2023 में देश की रिटेल महंगाई मामूली रूप से बढ़कर चार महीने के टॉप लेवल 5.69 फीसदी पर पहुंच गई। लेकिन महंगाई में यह इजाफा मुख्य रूप से खानेपीने के सामानों के दाम बढ़ने के कारण हुआ है। सरकार इसे कम रखने के लिए सभी प्रयास करेगी। सरकार की कोशिश है कि महंगाई को 6 फीसदी से कम पर रखा जाए।