नीलम सिंह चौहान, ख़बीमीडिया
Greater Noida- नोएडा वासियों को जल्द एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। बहुत जल्द ही योगी सरकार जेवर एयरपोर्ट से पॉड टैक्सी की शुरुआत करने जा रही है। इसको लेकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
यमुना प्राधिकरण ने पॉड टैक्सी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। इस ट्रैक की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी। इस रूट पर 12 स्टेशन कुल प्रस्तावित किए गए हैं। इसके बन जाने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से फिल्म सिटी, सेक्टर 21 तक की दूरी मात्र 20 मिनट में तय हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 641.53 करोड़ रुपए आएगी। पीपीपी मॉडल पर बनने वाली इस परियोजना की कंसेशन अवधि 35 वर्ष तय की गई है।
ये पॉड टैक्सी का मॉडल लंदन में चलने वाली पॉड टैक्सी के आधार पर ही बनाया गया है। इस टैक्सी में 8 से लेकर के 10 लोग एक बार में ट्रैवल कर सकते हैं। इसमें सफर करना भी आसान होगा क्योंकि इसका किराया भी आपके बजट के हिसाब से ही होगा
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi