उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बसे कई गांव वालों की किस्मत चमकने वाली है। यमुना प्राधिकरण फिर 1200 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने जा रहा है। अधिग्रहण का प्रस्ताव जल्द ही यूपी सरकार (UP government) को भेज दिया जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) 1200 हेक्टेयर जमीन पर एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा। इसी के साथ हजारों लोगों के लिए रोजगार के मौके खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के ड्रीम प्लॉट में 25 अक्टूबर से आंवटन लेटर..31 तक आ जाएगा पैसा
ये भी पढ़ेंः Noida: यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में हड़कंप क्यों मचा है ?
एयरपोर्ट का क्षेत्र कुल मिलाकर 7754 हेक्टेयर होगा। आपको बता दें कि जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। इसमें एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। फरवरी 2024 में एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा एयरपोर्ट के साथ यह क्षेत्र एविएशन हब का बड़ा केंद्र होगा। एयरपोर्ट के अलग-अलग चरणों के लिए अब तक 6,554 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। एयरपोर्ट के विस्तार के तहत 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण और करने की तैयारी चल रही है। इसके बाद एयरपोर्ट का क्षेत्र 7754 हेक्टेयर हो जाएगा।
एविएशन इंडस्ट्री लगाने की तैयारी
दरअसल, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां यहाँ निवेश करने के लिए आगे आ रही है। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां के आने की ज्यादा संभावना है। उम्मीद है कि भविष्य में एयरबस जैसी कोई बड़ी कंपनी आ सकती है। इसको देखते हुए प्राधिकरण पहले से ही जमीन सुरक्षित कर लेना चाहता है। जमीन अधिग्रहण कर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी।
इन गांव के किसान को होगा फायदा
यमुना विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरोली, अहमदपुर, मंगरौली, सादुल्लापुर, अलावलपुर, देवरार और भभोकरा आदि गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इन गांवों के हजारों परिवार प्रभावित होंगे। शासन से मंजूरी मिलने के बाद मुआवजा देने की तैयारी की जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi