उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Vande Bharat express train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश को एक साथ 9 भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) की सौगात देश वासियों को दिया है। ये वंदे भारत ट्रेनें एडवांस फीचर्स के साथ देश के 11 राज्यों में शहरों के बीच की दूरिया कम करने में सेवा देंगी। इन ट्रेनों की वजह से राज्यों में जहां टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं देश भर में रेल की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इस मौके पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में रेलवे क्षेत्रों में कई सारे बदलाव आए हैं और नई सुविधाओं की स्थापना की गई है।
ये भी पढ़ेंः सिर्फ 6 घंटे में पटना से हावड़ा ले जाएगी वंदे भारत..इस दिन उद्घाटन
ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों को किया गया लॉन्च
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
तीर्थ यात्रा होगी आसान
देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के विजन के अनुसार राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी एवं मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा रूट से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थस्थल केंद्र तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
कवच सुविधा से लैस हैं ये ट्रेनें
इन वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत हुई। विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, त्वरित और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी।
बचेगा ट्रैवल टाइम
ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय को बचाएंगी। रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी। हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी। तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी। रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi