Patna में गंगा किनारे बनेगी 8 किमी लंबी फोरलेन सड़क, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
Patna News: पटना सिटी के निवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। गंगा नदी के किनारे गायघाट (Gaighat) से दीदारगंज तक लगभग 8 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क (Four Lane Road) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इस सड़क के निर्माण से पटना सिटी (Patna City) के भीड़भाड़ वाले इलाकों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से राहत मिलने की उम्मीद है। बिहार राज्य पथ विकास निगम ने इसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया है और कार्य जून के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

इस परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
इस परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह सड़क अशोक राजपथ का वैकल्पिक मार्ग बनेगी, जिससे पटना सिटी (Patna City) के करीब 10 लाख लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों का मानना है कि यह सड़क अशोक राजपथ पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को नीतीश सरकार का बड़ा गिफ्ट
पुराने मार्ग का होगा विस्तार, नया हिस्सा भी जोड़ा जाएगा
गायघाट (Gaighat) से दमराही घाट तक पहले से बनी 5 किलोमीटर की दो लेन सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा, जबकि दमराही घाट से दीदारगंज तक 3 किलोमीटर की नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस नए फोरलेन मार्ग से भद्रघाट, मितन घाट, महावीर घाट, खाजेकला घाट, कंगनघाट और धर्मशाला घाट जैसे कई प्रमुख घाट सीधे जुड़ जाएंगे।
छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को होगा लाभ
गंगा किनारे बनने वाली यह सड़क धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। छठ पर्व जैसे बड़े आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही यह सड़क जेपी गंगा पथ के गायघाट, कंगनघाट, पटना घाट और दीदारगंज तक सीधी पहुंच भी सुनिश्चित करेगी।
अशोक राजपथ पर भी ट्रैफिक से राहत
अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का गांधी मैदान से कृष्णाघाट तक का हिस्सा अगले महीने की शुरुआत में चालू होने की उम्मीद है। हालांकि पीएमसीएच से इसका कनेक्शन फिलहाल मेट्रो और मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के चलते संभव नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी-ज़िंदगी दोनों से निकाल दिया!
गंगा किनारे प्रस्तावित यह नई फोरलेन सड़क पटना की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी। इससे न केवल सिटीवासियों को सुगम और जाम मुक्त सफर का अनुभव मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भी सुगमता आएगी।

