Patna

Patna News: खूब लुभा रहा युवाओं को बापू टावर

बिहार
Spread the love

Patna News: 4 फरवरी से आम दर्शकों के लिए खोल दिए जाने के बाद से बापू टावर में आने वाले दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर युवा वर्ग इस स्थान पर आकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बापू टावर की बाहरी संरचना के साथ-साथ गैलेरी दीर्घा और रैम्प दीर्घा में बापू के सिलिकॉन से बने मैनक्वीन को देखना युवाओं के लिए किसी अद्भुत अनुभव से कम नहीं है। उनकी सजीवता युवाओं को अकल्पनीय लग रही है।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने IGIMS में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन के ब्लॉक A और D का किया उद्घाटन
साथ ही, महात्मा गांधी से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं पर बनी फिल्में युवा दर्शकों को ज्ञानवर्धन के दृष्टिकोण से खासा आकर्षित कर रही हैं। बापू टावर में लगाई गई अत्याधुनिक प्रोजेक्टर आधारित प्रदर्शनी, जिसमें कुल 91 प्रोजेक्टर शामिल हैं, भी युवाओं के बीच कौतूहल और आश्चर्य का केंद्र बनी हुई है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं का कहना है कि गांधी जी के जीवन, उनके मूल्यों और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को समझने के लिए बापू टावर से बेहतर कोई माध्यम नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ेः Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने जो वादे किए उसपर अमल शुरू

आने वाले युवाओं का कहना है कि यह संग्रहालय न केवल अप्रतिम और अद्वितीय है, बल्कि यह हमारे समृद्ध वैचारिक विरासत को आम जनता के सामने मजबूती से प्रस्तुत करता है।