वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार
Patna News: हरजोत कौर बम्हरा ने मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अपर मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा उनकी नियुक्ति की अधिसूचना के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला।
ये भी पढ़े: Bihar: बिहार में बागवानी और जल उपयोग दक्षता को बढ़ावा देने हेतु सरकार दृढ़ संकल्पित

पदभार ग्रहण करने के बाद अरण्य भवन में विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं एवं क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। बम्हरा ने बैठक में विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने और आवश्यकतानुसार नए पद सृजित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने इको-डेवलपमेंट समिति/संयुक्त वन प्रबंधन समिति एवं फॉरेस्ट बाउंड्रीज़ को सुदृढ़ करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्होंने राज्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के निर्देश दिए और कहा कि विभागीय योजनाओं को मंजूरी और क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।
ये भी पढ़े: Patna: अप्रैल में नए तालाबों का निर्माण और पुराने की सफाई करें मत्स्य पालक
बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) अरविंदर सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य नियोजना, प्रशिक्षण एवं विस्तार अभय कुमार द्विवेदी, विशेष सचिव अभय कुमार, मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय) सुरेंद्र सिंह, मुख्य वन संरक्षक(आईटी) एस चंद्रशेखर, मुख्य वन संरक्षक संयुक्त वन प्रबंधन एस कुमारासामी,क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक गोपाल सिंह, विशेष सचिव कंवल तनुज, संयुक्त सचिव चितरंजन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25