Patna News: हिमाचल प्रदेश के पूह में ड्यूटी के दौरान बिहार के सारण जिले के सेना के जवान देव किशोर साह के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
ये भी पढ़ें: Patna News: मत्स्य पालन के जरिए उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा दे रही बिहार सरकार
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान देव किशोर साह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान देव किशोर साह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

