Patna News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज साल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम (Independence Struggle) के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के विजयोत्सव के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह का अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आगे कहा कि ऐसे वीर सपूतों के बलिदान और संघर्ष की गाथाएं नई पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम का पाठ पढ़ाती हैं। सरकार उनके योगदान को याद करते हुए शौर्य दिवस के रूप में इस अवसर को मना रही है, जिससे युवा पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सके।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: आरा और बक्सर पहुंची मशाल गौरव यात्रा-हुआ जोरदार स्वागत


ये भी पढ़ेंः Patna News: पर्यटन क्षेत्र में विकसित होगा राजधानी पटना का गंगा तट
जानिए कौन हैं बाबू वीर कुंवर सिंह?
बता दें कि बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के बारे में आज देश के सभी लोग जानते है। हर घर में उनकी बहादुरी की कहानी बताई जाती है। साल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 को बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर (Jagdishpur) गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम बाबू साहबजादा सिंह था। साल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वह सबसे बुजुर्ग योद्धा थे। इस महासमर में तलवार उठाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की उम्र उस समय 80 साल की थी। इस महान योद्धा ने ब्रिटिश सेना के कई कमांडर को हराया था। उनकी मृत्यु 26 अप्रैल साल 1858 को हुई, जबकि उसके 3 दिन पहले जगदीशपुर के निकट उन्होंने कैप्टन ली ग्रैंड (Captain Lee Grand) की सेना को युद्ध के मैदान में भारी शिकस्त दिया था।

