Patna Airport से मिलेगी सिंगापुर-बैकॉक के लिए सीधे फ्लाइट, पढ़िए पूरी खबर
Patna Airport: बिहार की राजधानी पटना से अब विदेश जाना आसान होने जा रहा है। आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले महीने यानी फरवरी तक नए टर्मिनल भवन (New Terminal Building) का काम पूरा होने के बाद इमिग्रेशन काउंटर (Immigration Counter) को एक्टिव कर दिया जाएगा। अप्रैल में नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद 26 साल बाद यहां से फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा (International Flight Service) शुरू हो जाएगी। यहां 1999 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar की झांकी ने कर्तव्य पथ पर दर्शकों का मन मोह लिया
मई में शुरू हो सकती हैं उड़ानें
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मई में पटना एयरपोर्ट से काठमांडू, म्यांमार, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट मिलने लगेगी। अभी बिहार के लोगों को इन देशों में जाने के लिए दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता है। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) जल्द से जल्द पटना एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए तैयार करने में लगा हुआ है। कई विमानन कंपनियां भी पटना से हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखा रही हैं. इसके लिए यात्रा मार्ग और पैसेंजर लोड का सर्वे हो रहा है।
जदयू ने शेयर किया पोस्ट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस विषय में जानकारी शेयर करते हुए कहा गया कि बिहार के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार हो रहा है। यह कदम न केवल राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर किया ध्वजारोहण
समय और पैसे दोनों की होगी बचत
राजधानी पटना से इन देशों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। सिर्फ इतना ही नहीं विदेशों में कार्गो सप्लाई के लिए एक मॉडल विकसित करने की भी तैयारी है। इससे बिहार के व्यापारियों, उद्यमियों और अन्य लोगों द्वारा तैयार उत्पादों को आसानी से विदेशी बाजार उपलब्ध हो सकेगा।
अप्रैल में होगा नए टर्मिनल का उद्घाटन
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम फरवरी में पूरा कर लिया जाएगा। अप्रैल में इसका उद्घाटन किया जाना है। संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टर्मिनल का उद्घाटन करने पटना आएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

26 साल बाद फिर से बंद है इंटरनेशनल उड़ान
आपको बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के दिल्ली-काठमांडू विमान के अपहरण के बाद से नेपाल के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद है। पिछले 26 सालों से पटना एयरपोर्ट सिर्फ नाम का ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रह गया है। अब एक बार फिर यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

