Patanjali-Amul घी खाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Patanjali-Amul: अगर आप भी पतंजलि-अमूल का घी इस्तेमाल करते हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां नकली घी बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ है। पतंजलि, अमूल (Patanjali, Amul) और पारस जैसे 18 बड़े ब्रांड के नाम पर नकली घी बनाकर इसे उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में भेजा जाता था। आपको बता दें कि तीनों फैक्ट्रियों (3 factorie) में नकली घी बनाने में यूरिया, पाम आयल और दूसरे खतरनाक केमिकल्स का प्रयोग किया जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः China Virus: क्या भारत में फिर दस्तक देगा कोरोना जैसा एक और खतरनाक वायरस?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस ने 2 जनवरी को थाना ताजगंज क्षेत्र में 3 अवैध फैक्ट्रियों पर रेड मारी। ये फैक्ट्रियां श्याम एग्रो (Shyam Agro) के नाम से रजिस्टर्ड थीं और इनके मालिक ग्वालियर के नीरज अग्रवाल बताए जा रहे हैं। पहली फैक्ट्री में नकली घी तैयार किया जाता था तो वहीं दूसरी में रॉ मटेरियल (Raw Material) रखा जाता था, और तीसरी फैक्ट्री में तैयार घी का स्टॉक रखा जाता था।
इस छापेमारी में करीब 2500 किलो रॉ मटेरियल, नकली घी, 18 बड़े ब्रांड के स्टिकर, और पैकेजिंग मटेरियल जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे चार मजदूरों और एक मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि तैयार नकली घी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सप्लाई के लिए भेजा जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: पेरेंट्स के लिए अच्छी खबर..ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी का ब्रांच खुलने वाला है
डीसीपी नगर सूरज कुमार राय के अनुसार 50 टिन नकली घी एक ट्रक के जरिए मेरठ भेजा गया था। पुलिस ट्रक का पता लगाने में जुटी है। नकली घी की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल खाद्य विभाग को भेज दिए गए हैं। इस मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और नकली उत्पादों की सप्लाई चेन का पूरा खुलासा किया जाएगा। नकली घी की अनुमानित कीमत का आकलन किया जा रहा है।

