नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Wagh Bakri Parag Desai News: वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की मौत हो गई है। पराग देसाई 49
साल के थे, इनकी मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई जा रही है। पराग बीते कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
कुत्ते के हमले से गिर गए थे जमीन पर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पराग देसाई 15 अक्टूबर को सुबह सुबह घूमने के लिए निकले थे, अचानक से उनके ऊपर कुत्ता झपट पड़ा। कुत्ते से बचने की कोशिश में वे नीचे गिर पड़े। पराग को फौरन अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी के लिए जाइडस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां ब्रेन हेमरेज की बात सामने आई।
कम्पनी का टर्नओवर है 2000 करोड़
तकरीबन 7 दिनों तक वेंटिलेटर में रहने के बाद 22 अक्टूबर को अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। 30 साल से भी ज्यादा वे देसाई कंपनी की entrepreneurship, company’s sales, marketing and export department की देख रेख कर रहे थे। कंपनी का टर्नओवर 2000 करोड़ रुपयों से भी अधिक का है।