Greater Nodia: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की एक सोसायटी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें छत से गिरे प्लास्टर का मलबा दिखाई दे रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः सिर्फ 80 मिनट में IGI से जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे..ये होगा नया रूट
किस सोसायटी का है मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशिया सोसायटी (Law Residency Society) की यह घटना है। तस्वीर कल यानी 1 फरवरी की है। जोकि सोसाइटी के टावर नम्बर 16 के एक फ्लैट का है। साफ देखा जा सकता है कि फ्लैट के अंदर अचानक से छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगता है। यह प्लास्टर इतनी तेजी से नीचे गिरता है कि नीचे रखी हुई मेज को भी तोड़ डालता है। जैसे ही प्लास्टर गिरने के बाद तेजी से आवाज होती है तो उसके बाद घर वाले घबराकर अपने कमरों से बाहर आकर देखते हैं और वह चौंक जाते हैं।
अचानक से लिंटर का हिस्सा नीचे गिरा
मोहम्मद वकार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि वह और उनके बच्चे कुछ समय पहले ही उस टेबल पर बैठकर लंच कर रहे थे और जैसे ही वह वहां से उठकर दूसरे कमरे में गए। अचानक से लिंटर का हिस्सा नीचे गिरने लगा। हमारे परिवार के सभी लोग घबरा गए।
करोड़ों रुपए खर्च करके लिए फ्लैट, फिर भी हो रही परेशानी
सोसाइटी के लोगों ने इस घटना को लेकर कहा कि हम लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च करके यहां पर फ्लैट खरीदे, लेकिन जब से फ्लैट लिए हैं तभी से परेशानियां का ही सामना कर रहे हैं। प्लास्टर छुटने और प्लास्टर गिरने की समस्या आम हो गई हैं। इस सोसाइटी को बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।
हादसे के बाद लोगों में काफी रोष
बता दें कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैटों से प्लास्टर गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई घटनाओं में लोग घायल भी हो चुके हैं। फिलहाल इस हादसे के बाद लोगों में काफी रोष है। सभी लोग अथॉरिटी से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।