एक दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा की अजनारा सोसायटी में तेंदुए के देखे जाने की ख़बर सामने आई थी। आज ग्रेटर नोएडा के चिपियान गांव में तेंदुए देखा गया। जिसके बाद गांव वालों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिन ने वन विभाग तक इसकी जानकारी पहुंचाई।
सूचना पर वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ या किसी अन्य जंगली जानवर की पुष्टि नहीं हो सकी। लोगों को फिर भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। तेंदुआ के देखे जाने के बाद लोगों में दहशत जैसी स्थिति देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को इस प्रकार की स्थिति से बचाव के लिए कुछ एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं एक के बाद एक दो जगहों पर तेंदुए के देखे जाने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।