Punjab

Punjab में समय से पहले शुरू हो सकती है धान की खरीद, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

पंजाब राजनीति
Spread the love

सीएम मान ने कहा, धान खरीद 15 दिन पहले शुरू करने की सरकार से की अपील

Punjab News: पंजाब सरकार ने किसानों (Farmers) के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि धान की खरीद (Paddy Procurement) निर्धारित समय से 15 दिन पहले, यानी 15 सितंबर से शुरू करने की अनुमति दी जाए। इससे किसान अपनी फसल समय पर और बिना किसी परेशानी के बेच सकेंगे। सीएम मान ने केंद्रीय खाद्य मंत्री को फोन कर इस बारे में अपील की है, जिससे मंडियों में नमी-मुक्त धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित हो सके।

Pic Social Media

धान बुआई की तारीखें पहले की गईं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने धान की बुआई की तारीखों को पहले करने का फैसला लिया था, जिससे अक्टूबर में नमी की अधिकता के कारण होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। इसके लिए धान की बुआई का सीजन 1 जून से शुरू करने की अनुमति दी गई थी। साथ ही, केंद्र सरकार से धान की खरीद को 15 दिन पहले शुरू करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का बड़ा पर्यटन प्रोत्साहन, अटारी बॉर्डर को मिलेगा नया लुक

जोन-स्तर पर बुआई की रणनीति

सीएम मान ने कहा कि राज्य में धान की खेती (Paddy Cultivation) को जोन-स्तर पर व्यवस्थित किया गया है। इसके लिए पंजाब को विभिन्न जोनों में बांटा गया और चरणबद्ध तरीके से बुआई की तारीखों की घोषणा की गई, जिससे किसान इस नई व्यवस्था का लाभ उठा सकें। यह सुनियोजित प्रबंधन धान की फसल की गुणवत्ता और खरीद प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

नहरी पानी की उपलब्धता में सुधार

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने यह भी उल्लेख किया कि जब उन्होंने पद संभाला था, तब नहरी पानी का उपयोग केवल 21 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया है। पंजाब सरकार के प्रयासों से पहली बार नहरों और नदियों का पानी राज्य के सुदूर टेल क्षेत्रों के गांवों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा, पंजाब के जल संसाधनों को अन्य राज्यों की ओर मोड़ने के प्रयासों को सरकार ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पराली जलाने पर अब लगेगा कड़ा जुर्माना, सरकार ने जारी की नई SOP

किसानों के लिए सुविधा

इस कदम से न केवल किसानों को समय पर अपनी फसल बेचने में आसानी होगी, बल्कि नमी से संबंधित समस्याओं से भी बचाव होगा। पंजाब सरकार का यह प्रयास किसानों के लिए आर्थिक स्थिरता और सुचारू खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।