Greater Noida में सस्ते में फ्लैट ख़रीदने का मौक़ा..चूकना नहीं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अब सस्ते फ्लैट मिलेगें। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने एक नई योजना तैयार की है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की योजना में फ्लैट की लागत का तीस प्रतिशत भुगतान करने पर कब्जा मिल जाएगा। सत्तर प्रतिशत रकम किस्तों में भुगतान का विशेष मौका मिलेगा। प्राधिकरण फ्लैट योजना को बुक माई शो के माध्यम से जल्द लॉन्च करने जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद की रूह कंपाने वाली घटना..वीडियो देखकर रो उठेंगे

Pic Social media

इस योजना में 29.76 वर्गमीटर से लेकर 99.86 वर्गमीटर के 1274 फ्लैट शामिल होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की वजह से यीडा क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मांग काफी बढ़ गई है जिसको पूरा करने के लिए प्राधिकरण फ्लैट योजना निकालने जा रहा है। प्राधिकरण ने पहली बार फ्लैट आवंटन के लिए अलग रास्ता अपनाया है।

बुक माई शो के माध्यम से होगा फ्लैट का रजिस्ट्रेशन

बुक माई शो (Book My Show) के माध्यम से फ्लैट का रजिस्ट्रेशन होगा। खरीदार लोकेशन और क्षेत्रफल के हिसाब से फ्लैट का चयन कर सकेंगे। दस प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व बीस प्रतिशत आवंटन राशि के भुगतान पर प्राधिकरण आवंटी को फ्लैट पर कब्जा दे देगा। बाकी 70 प्रतिशत राशि पांच साल की दस किस्तों में जमा करनी होगी।

जानिए क्या होगी कीमत

प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि बिल्डर परियोजना में उपलब्ध फ्लैट की कीमत से आधे में यह फ्लैट मिलेंगे। 29.76 वर्गमीटर के 277 फ्लैट चार मंजिला हैं। जिनकी कीमत 14.34 लाख रुपये प्रति है।

54.75 वर्गमीटर के 710 फ्लैट प्रति यूनिट 31.24 लाख और 99.86 वर्गमीटर के 287 फ्लैट 16 मंजिला है। जिनकी कीमत 40.34 लाख रखी गई है। प्राधिकरण सेक्टर 22 डी में 481 फ्लैट पूर्व में आवंटित हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः रियल एस्टेट के निवेशकों को RERA ने दी बड़ी राहत..पढ़िए बड़ी ख़बर

पूर्व सैनिकों को मिल सकता है आरक्षण

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) तीस वर्गमीटर की प्लॉट योजना लाने जा रहा है। इसमें छह हजार से अधिक प्लॉट होंगे। प्राधिकरण पहली बार प्लॉट योजना में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण देने के लिए सोच रहा है। उन्हें पांच प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग, अनुसूचित जाति, जनजाति आदि के लिए भी आरक्षण लागू किया जा सकता है।