कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज भारत ही नहीं पूरी दुनिया में है। ये क्रेज आज से नहीं बल्कि 2014 से और भी बढ़ गया है जब नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। अब 2024 आने ही वाला है। मतलब लोकसभा चुनाव जिसमें सिर्फ 9-10 महीने का समय बचा है। और इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी जैसा कोई नहीं..
ABP-C वोटर के सर्वे में 57% फीसदी लोगों के प्रधानमंत्री के पसंद नरेंद्र मोदी हैं। वहीं टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी ने 1 लाख 35 हजार लोगों से 2024 चुनाव पर उनकी राय जानी है।
टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के सर्वे में BJP का डंका एक बार फिर से 2024 में बजता हुआ दिख रहा है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर 285 से 325 सीट मिलने का अनुमान है।
वहीं सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने में जुटी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल 111 से 149 सीट पर ही सिमटते हुए दिख रहे है।
इस सर्वे से ये साफ हो गया है जनता आज भी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र और बीजेपी पर ही भरोसा कर रही है और इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि विपक्ष अभी तक कोई ऐसा चेहरा नहीं ढूढ़ पाया है जो जो मोदी के सामने लड़ सके।
गौरतलब है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल को 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने भरपूर प्यार देते हुए 336 सीट झोली में डाली थी तो 2019 में बीजेपी को अकेले 303 सीट और सहयोगी पार्टी को मिलाकर 352 सीटें मिली थी । हालांकि उसके बाद से कई पार्टियों ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया पर इसका असर कभी भी सरकार पर नहीं पड़ा और आज भी NDA पूरी मजबूती के साथ सरकार में बनी हुई है।
READ: PM Modi-Rahul Gandhi-CM Yogi-Arvind Kejriwal-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi