UP के इस शहर में 1 करोड़ का एक बीघा ज़मीन..जानें डिटेल

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

New Noida:- उत्तर प्रदेश के इस शहर में जमीन के दाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगें। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि यूपी के न्यू नोएडा (New Noida) में एक करोड़ रुपये बीघा जमीन के रेट पहुंच गए है। न्यू नोएडा में जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों लोगों की संख्या दिन रात तेजी से बढ़ती जा रही है। यहां काफी संख्या में बाहर से लोग जमीन खरीदने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाके में 200% बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट..अभी खरीदना बेहतर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाके में 21% तक प्रॉपर्टी महंगी..जानें लोग क्यों कर रहे पंसद?
न्यू नोएडा (New Noida) का मास्टर प्लान बनने में भले ही अभी समय है लेकिन न्यू नोएडा में जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों लोगों की संख्या दिन रात तेजी से बढ़ती जा रही है। जमीन के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं। जमीन के भाव का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि जीटी रोड के किनारे जमीन के रेट डेढ़ करोड़ रुपए प्रति बीघा हो गए हैं। किसानों से जमीन खरीदने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

सबसे ज्यादा वेयर हाउस बनाने के लिए लोग खरीद रहे जमीन

एक खबर के मुताबिक सबसे अधिक वेयर हाउस (Ware House) बनाने के लिए लोग किसानों से जमीन ले रहे हैं। न्यू नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा फेस-2 क्षेत्र के गांवों में भी बड़े पैमाने पर जमीने खरीदी जा रही है। इन जमीनों पर वेयर हाउस बनाए जा रहे हैं। केवल नोएडा या ग्रेटर नोएडा के ही नहीं दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, वेस्ट यूपी के अलावा मुंबई, महाराष्ट्र, कोलकाता और मद्रास तक की कंपनियां न्यू नोएडा बसने वाले इलाके में जमीन खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।

दादरी और सिकंदराबाद इलाके में बसेगा न्यू नोएडा

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) की दादरी तहसील के 20 और बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील के 67 गांवों को जोड़कर न्यू नोएडा बसाने की योजना है। कुल मिलाकर 87 गांवों को नए नोएडा में शामिल किया गया है। करीब एक साल पहले इस नए शहर को उत्तर प्रदेश सरकार और राज्यपाल ने मंजूरी दी थी। नए नोएडा की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मास्टर प्लान बनाए जा चुके हैं। नया नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच होगा।
यह शहर पूरी तरह औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र होगा। इस साल नए नोएडा के लिए जमीन खरीदने का काम शुरू हो जाएगा। नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए 1000 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव बोर्ड में रखा गया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi