Traffic Jam

इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही सिर्फ़ 2-3 महीने में दिल्ली का ट्रैफिक हो जाएगा आधा

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली के लोगों को नहीं सताएगा Traffic Jam, तैयार हो रहा है यह एक्सप्रेसवे

Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों के अच्छी खबर है। दिल्ली के लोगों को बहुत ही जल्द ट्रैफि जाम (Traffic Jam) से मुक्ति मिलने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में जाम के झाम को तमाम करने के लिए दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाले एक्सप्रेसवे जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) तक जाएगा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसका पहला सेक्शन इसी साल के लास्ट तक खोल दिया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे की लंबाई 32 किलोमीटर होगी। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस रूट के शुरू होने के बाद दिल्ली और हरिद्वार के बीच की दूरी तय करने में 2 घंटे घट जाएंगे। साथ ही दिल्ली और ऋषिकेश के बीच लगने वाला समय भी कम होकर 3 घंटे हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1 के निवासी ख़बर पर ध्यान जरूर दें

Pic Social media

नहीं लगेगा टोल

आपको बता दें कि यह रोड दिल्ली में गीता कॉलोनी (Geeta Colony), शास्त्री पार्क, सोनिया विहार और यूपी में विजय विहार, कासिम विहार और मंडोला से होकर जाएगी। गीता कॉलोनी, खजूरी खास, मंडोला और पंचगांव की आबादी काफी घनी है। इससे कारण से यहां 19 किलोमीटर तक की रोड को इस आबादी से ऊपर एलिवेटेड बनाया जाएगा। दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे का प्रयोग करने वाले लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का दस्ता आएगा.. दरवाजा खटखटाएगा..डोर नहीं खोला तो…

यहां बनेंगे एंट्री और एग्जिट प्वाइंट

दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को 6 लेन वाले एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, शमशान घाट, सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला में बने एंट्री प्वाइंट का प्रयोग करना होगा। ऐसे ही खजूरी चौक, सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला में इसके एग्जिट प्वाइंट बनेंगे। इसी तर्ज पर यूपी से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए मंडोला, विजय विहार और पांचवा पुश्ता में एंट्री प्वाइंट तैयार किए जाएंगे। वहीं, मंडोला, लोनी, विजय विहार, उस्मानपुर, शमशान घाट, गीता कॉलोनी और अक्षरधाम में एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी होगी कम

एक्सप्रेसवे के बन जाने से राजधानी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी करीब 29 किलोमीटर घट जाएगी। अभी यह दूरी 249 किलोमीटर है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद यह दूरी कम होकर 210 किलोमीटर हो जाएगी। आपको बता दें कि इसे बनाने की डेडलाइन दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। लेकिन यूपी वाले हिस्से में कुछ रुकावटों की वजह से यह तय समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने के बाद इसके नीचे जंगली जानवर आराम से घूम सकेंगे और इसके ऊपर वाहन चल सकेंगे।