Ola-Uber

Ola-Uber: ओला-उबर से सफ़र करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर

TOP स्टोरी Trending महाराष्ट्र
Spread the love

Ola-Uber: ओला-उबर से सफर करने वाले राइड बुक करने से पहले यह खबर पढ़िए

Ola-Uber: ओला-उबर से सफर करने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़िए। आपको बता दें कि देशभर में ओला, उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सर्विस (Taxi Service) देने वाली कंपनियों के ग्राहक की संख्या लाखों में है। कहीं जाना हो तुरंत मोबाइल पर लोकेशन देते हुए राइड बुक (Ride Book) करो तो अपने मंजिल तक पहुंच जाए, इन कंपिनियों की वजह से बहुत आसान हो गया है। लेकिन राइड कैंसिल करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में है। पीक ऑवर में राइड कैंसिल (Ride Cancel) करने की शिकायत बहुत ज्यादा आती है। राइड बुक (Ride Book) करने के बाद उसे कैंसिल करने से कंपनी के साथ-साथ ड्राइवर और सफर करने वाले यात्रियों को नुकसान होता है। इससे बचने के लिए अब एक नई नीति बनी है। जिसके तहत अब राइड कैंसिल करने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Khatu Shyam: खाटू श्याम के लिए चलेगी Air Taxi, ये रही डिटेल
आपको बता दें कि राइड कैंसिल (Ride Cancel) करने पर जुर्माना देने की यह नीति अभी महाराष्ट्र में बनी है। इसके बाद ही देश के बाकी शहरों में इसे लागू किया जा सकता है।

महाराष्ट्र में लागू हुई यह नई नीति

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं के लिए नई नीति लागू की गई। जिसके तहत अब राइड कैंसिल करने वाले ड्राइवरों पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा। इससे बिना किसी कारण के राइड कैंसिल करने वाले ड्राइवरों पर नकेल कसी जा सकेगी।

जानिए कितना देना होगा जुर्माना

अगर कोई ड्राइवर राइड कैंसिल करता है तो उसे 100 रुपये या कुल किराए का 10 प्रतिशत में से जो भी कम होगा, उसे यात्री के वॉलेट में भेजना होगा। वहीं अगर यात्री बिना वजह राइड रद्द करता है तो उसे 50 रुपये या कुल किराए का 5 प्रतिशत में से जो भी कम हो, वह ड्राइवर को देना होगा।

ये भी पढे़ंः Covid19: भारत में कोरोना की दस्तक! इन राज्यों में मरीज़ मिलने शुरू

राइड कैंसिलेशन की समस्या होगी कम

इसके अलावा नीति में यह भी कहा गया कि ट्रेंड ड्राइवर ही अब कैब चला सकेंगे। इस नियम के बाद अब यह माना जा रहा है कि बिना वजह की बुकिंग कैंसिलेशन की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। इससे यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही अगर कोई यात्री बुकिंग कैंसिल करता है तो उसे भी जुर्माना भरना होगा।