अब यूपी में लोगों को सफर में बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि एक नहीं बल्कि 5 वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी के पांच शहरों में दौड़ने वाली है। जिन पांच रूटों पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है, उसमें गोरखपुर-प्रयागराज, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर शामिल है। यही नहीं यूपी की योगी सरकार ने इसका रोडमैप भी तैयार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: सुपरटेक-1 के ‘मुक्कामार किराएदार’ से मिलिए
ये भी पढ़ें: बिहार का ऐसा गांव जहां हर घर से IAS-IPS
इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
चित्रकूट से प्रयागराज, अयोध्या होते हुए राजधानी लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने खाका तैयार हुआ है।लखनऊ-गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से यात्री लखनऊ से गोरखपुर के बीच घंटे से भी कम समय में यात्रा कर सकेंगे. दोनों शहरों के बीच की दूरी 270 किमी के करीब है. बनारस से नई दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर तक का 319 किमी का सफर तीन घंटे 32 मिनट में पूरा करती है. प्रयागराज तक का 124 किमी का सफर 97 मिनट में पूरा करती है. लखनऊ- गोरखपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत तीन घंटे कुछ मिनट में सफर पूरा करा सकती है।
वर्तमान में, इस ट्रैक पर सबसे कम समय गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लेती हैं. वंदे भारत से लखनऊ-गोरखपुर के अलावा देवीपाटन के लोगों को सबसे अधिक सहूलियत मिलेगी.इस ट्रेन का गोंडा स्टापेज हो सकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. रेल ट्रैक व सिग्नल पॉइंट को अपग्रेड किया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर ने ट्रैक का निरीक्षण भी कर चुके हैं।