अब दिल्ली में रात 12 बजे तक लीजिए रामलीला का आनंद

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीलाएं शुरू हो रही हैं जिसको लेकर दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला की लवकुश रामलीला कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की जिसमें लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल के साथ सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: Business Idea: पैसे वाला पेड़ देखा है..हर महीने लाखों की कमाई

लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने मीटिंग में कहा कि दिल्ली में रामलीला मंचन और लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे तक ही होता है जिसको बढ़ाकर रात 12 बजे तक किया जाए। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत रजामंदी देते हुए कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन रात 12 बजे तक कर सकते हैं, इसको लेकर जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Post Office: 5 लाख जमा करें..3000 महीना मिलेगा..ब्याज़ अलग से

इसके अलावा लवकुश रामलीला टीम ने एमसीडी संबंधित समस्या बताते हुए कहा कि आमतौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को एमसीडी ग्राउंड की बुकिंग देती है लेकिन कुछ जगहों पर एमसीडी की तरफ से 10 दिन की ही बुकिंग की अनुमति मिली है जिसको कि बढ़ाया जाना चाहिए।

इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो एमसीडी को जल्द ही निर्देश देंगे कि ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए रामलीला कमेटियों को ग्राउंड बुकिंग की अनुमति दी जाए।इसके अलावा सीएम ने कहा कि एमसीडी की ओर से सभी रामलीला ग्राउंड के आसपास मच्छर रोधी दवाओं का समुचित छिड़काव भी किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi