नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
YouTube एक ऐसा एप जिसे बच्चे-बुजुर्ग महिलाएं सभी इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस प्लेटफार्म में आपको लाखों करोड़ों क्रिएटर्स वीडियोस पोस्ट करते हैं, यहां पढ़ाई, डांसिंग, कुकिंग,सिंगिंग हर तरह का कंटेंट मिल जाएगा, जिसे देख आप अपनी स्किल इंप्रूव कर सकते हैं।
ये भी देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो
लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ यू-ट्यूब देखने की बजाय यदि आप भी अपना वीडियो क्रिएट करते हैं और पोस्ट करते हैं और मात्र इतने सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो मोटी इनकम भी जनरेट कर सकते हैं, जानिए कैसे।
YouTube का ओल्ड क्राइटेरिया
पहले YouTube का क्राइटेरिया होता था। अगर आपको यूट्यूब से कमाई करनी हो तो सबसे पहले आपको इसके लिए एक हजार सब्सक्राइबर्स जरूरी थे। तकरीबन 4 हजार घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करना पड़ता था और लास्ट 365 दिन में और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज चाहिए थे, आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में एलिजिबल होने के लिए।
ये भी देखें: आपकी फेवरेट एंकर चित्रा त्रिपाठी से मिलिए
YouTube का नया क्राइटेरिया
- छोटे क्रिएटर्स के लिए अब 1 हजार नहीं बल्कि 500 सब्सक्राइबर की जरूरत होगी
- 4 हजार घंटे की जगह सिर्फ 3,000 घंटे या 10 लाख की तुलना में 3 लाख शॉर्ट व्यू की जरूरत होगी।
- शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू किये जायेंगे। और कुछ ही दिनों में भारत जैसे देशों में भी ये लागू हो जाएगा।
ऐसे में यदि आप भी कंटेंट क्रिएट करने की रुचि रखते हैं तो Youtube से बढ़िया और गोल्डन चांस आपको कहीं और नहीं मिलेगा। तो दोस्तों बिना वक्त गंवाई शुरू हो जाइए।