नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Bad Luck Signs: कभी-कभी अचानक से कोई चीज हाथ से छूट जाती है, लेकिन ऐसा हर बार आपकी गलती से ये नहीं होता है. कई बार ऐसी घटनाएं हमें भविष्य का संकेत भी देती हैं. वहीं, वास्तु शास्त्र में भी इन चीजों के बारे में डिटेल में बताया गया है. ये भी बताया गया है कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनके गिर जाने से आपका बुरा समय प्रारंभ हो सकता है. वहीं उन चीजों का भी जिक्र है जिनका गिरना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ होता है. ऐसे में इनका जीवन में सकात्मक और नकारात्मक तरह से प्रभाव पड़ना मानों तय होता है.
ऐसे में डिटेल में आज इन चीजों के बारे में बताएंगें
सबसे पहले तो जानिए कि वो कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनके गिरना अशुभ माना जाता है
हाथ से काली मिर्च का गिरना
काली मिर्च का गिरना वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है. यदि काली मिर्च हांथों से गिर जाए तो समझ लीजिए कि आपका बुरा समय जल्द ही शुरू होने वाला है और बार-बार गिरे तो समझ जाइए कि ये समय बहुत ही नजदीक है. इतना ही नहीं इसके गिरने से ये भी संकेत मिलते हैं कि जल्द ही कोई रिश्ता टूट सकता है या किसी तरह की विपत्ति आ सकती है.
हाथ से नमक का गिरना
यदि हाथ से बार-बार नामक गिर जाता है तो समझ लीजिए कि जल्द ही कोई बहुत बड़ा संकट आपके ऊपर आने वाला है. मात्र इतना ही नहीं नमक का गिरना ये भी संकेत देता है कि व्यक्ति को जल्द से जल्द किसी काम में असफलता मिलने वाली है. इसलिए यदि नमक गिरे तो आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है.
हाथ से सरसों का तेल गिर जाना
सरसों का तेल गिरना वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत ही ज्यादा अशुभ संकेत होता है. मान्यता के अनुसार सरसों का तेल गिर जाना ये संकेत देता है कि व्यक्ति बहुत ही जल्द कर्ज में डूबने वाला है. दरअशल, सरसों के तेल को धन की देवी कहा जाता है और इसके गिरना ये संकेत देता है कि माँ लक्ष्मी नाराज हैं.
यह भी पढ़ें: घर में Negativity दूर करनी है तो ऐसे रखें बर्तन
पानी से भरा हुआ गिलास नीचे गिर जाना
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के हाथ से भरा हुआ गिलास गिर जाता है तो ये बहुत ही अपशगुन होता है. बार-बार ऐसा होता है तो समझ जाइए कि परिवार में किसी व्यक्ति की तबियत जल्द ही खराब होने वाली है. या उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है.
हाथ से दूध का गिरना
दूध का गिरना वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है. इसके गिरने से घर में दरिद्रता आती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. दूध को चन्द्रमा का कारक माना जाता है. इसलिए इसका गिरना शुभ होता है.
हाथ से सिन्दूर गिर जाना
सिन्दूर शादीशुदा औरतें पति के लम्बी आयु के लिए लगाती हैं. ऐसे में यदि सिन्दूर यदि जमीन पर गिर जाए तो इसका असर आपके पति के ऊपर पड़ सकता है.
Pic: Social Media
जानिए कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनका गिरना शुभ माना जाता है
चीनी का गिरना
यदि आपके हाथ से बार-बार चीनी गिर जाती है तो ये शुभ संकेत होता है. आपको जीवन में कोई गुड न्यूज़ जल्द ही मिल सकती है. वहीं घर में यदि कोई बीमार रहता है तो वो भी जल्द से जल्द ठीक हो सकता है. इसलिए चीनी का गिरना बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है.
उबलते हुए दूध का गिरना
वास्तु के मुताबिक मानें तो उबलते हुए दूध का गिरना अच्छा संकेत होता है, मान्यता के अनुसार इससे आपके घर में सुख- समृद्धि आने वाली है. साथ ही साथ ये इस ओर भी संकेत देता है कि परिवार से रिश्ते मजबूत होने हैं, यदि किसी तरह की दरार है तो.