Noida में एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है।
Noida News: नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सेक्टर-137 की इस सोसायटी (Society) में स्थित एक डे-केयर सेंटर (Day-Care Centers) में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट की गई। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में एक मेड को मासूम बच्ची को थप्पड़ मारते, जमीन पर पटकते, दांत से काटते और प्लास्टिक की बेल्ट से पीटते हुए देखा गया। बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है। देखिए पूरा वीडियो…
आपको बता दें कि यह मामला नोएडा के सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसायटी (Parsa Tierra Society) का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना कुछ दिन पहले की है। बच्ची के लगातार रोने पर मां को शक हुआ और उन्होंने बच्ची के शरीर की जांच की, जहां उन्हें जख्म और काटने के निशान दिखाई दिए। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि बच्ची को दांत से काटा गया है। इसके बाद मां और अन्य लोगों ने डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें मेड की बर्बरता साफ नजर आई।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 4 सोसायटी में अचानक तेज हुई हलचल

डे-केयर की लापरवाही
बच्ची की मां ने जब डे-केयर सेंटर (Day-Care Centers) से इस बारे में बात की, तो शुरू में सेंटर ने मामले को टालने की कोशिश की। माता-पिता का आरोप है कि डे-केयर प्रमुख और मेड ने न केवल अभद्र भाषा का उपयोग किया, बल्कि उन्हें धमकी भी दी। इसके बाद माता-पिता ने सेक्टर-142 थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी मेड को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस पॉश सोसायटी के डे केयर से जुड़ी बड़ी घटना
लोगों में आक्रोश
बता दें कि इस घटना के बाद से डे-केयर सेंटर (Day-Care Centers) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बच्ची के माता-पिता और स्थानीय लोग सेंटर की लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं। डे-केयर प्रमुख ने घटना से खुद को अलग करने की कोशिश की, लेकिन अभिभावकों और पुलिस की सख्ती के बाद कार्रवाई शुरू हुई। यह घटना डे-केयर सेंटर्स में बच्चों की सुरक्षा और निगरानी की कमी को उजागर करती है।