नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: जिंदगी भर की जमा की गई पूंजी बिल्डर कंपनी को देने और कई सालों तक यूंही इंतजार करने के बावजूद भी नोएडा , ग्रेटर नोएडा में हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक फ्लैट नसीब नहीं हुआ है। और जिन्हें फ्लैट मिला है वो भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का है। सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से वो नर्क के समान जीवन जीने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें: GAUR सौंदर्यम में 24 वीं मंजिल से नीचे गिरा छात्र, हुई मौत
ये भी पढ़ें: PM मोदी का बड़ा गिफ़्ट..15 मिनट में दिल्ली से एयरपोर्ट
दरअसल, जेपी अमन सोसाइटी में ड्रीम होम का सपना देखने वाले लोगों ने जब घर की बुकिंग कराई थी, तो बिल्डर के द्वारा उन्हें तमाम तरह के सपने दिखाए गए थे। सोसाइटी में स्विमिंग पूल, क्लब सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का वादा किया गया था। जिसको लेकर लोगों ने बढ़ चढ़कर जेपी अमन सोसाइटी में अपने लिए घर बुक कराया, घर तो उनके पास है लेकिन लोगों को कुछ ही सालों में ये महसूस हुआ की कंपनी ने उनके साथ धोका किया है। लोगों से लिए गए एक भी वादे को कंपनी ने अभी तक पूरा नहीं किया है।
जेपी अमन सोसाइटी में पिछले तकरीबन 5- 6 साल से रहने वाले बीपी कौशिक बताते हैं कि जब उन्होंने इस सोसाइटी में घर लिया था तो सोचा था कि आराम से वे यहां अपना बुढ़ापा गुजारेंगें। परंतु कुछ ही दिनों में सोसाइटी के ये हाल हो गए कि हर टावर और फ्लोर में सीलिंग आ चुकी है। जगह जगह पैच लगाए गए हैं।सोसाइटी के बेसमेंट में हर समय पानी का भराव रहता है। अंदर की सड़कें तक टूट चुकी हैं और आय दिन सोसाइटी में सांप भी निकल आते हैं। ऐसे में घर खरीदारों में रोष है।