Noida News: नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी (Parsa Tierra Society) के 179 फ्लैट बायर्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) का बकाया जमा न करना बिल्डर अमन नागर को भारी पड़ रहा है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने 348 करोड़ की रिकवरी का नोटिस बिल्डर के खिलाफ बोर्ड सोसाइटी के बाहर गेट नंबर एक पर लगा दिया है।
पारस टिएरा सोसाइटी में लगभग 1100 फ्लैट्स है जिनकी भूमि बकाया के कारण रजिस्ट्री में समस्या आ रही है। इसमें बिल्डर इन्वेंटरी के करीब 179 फ्लैट्स ऐसे है जो या तो जो बिके नहीं है या जिनका हैंडओवर होना बाकी है। सीईओ द्वारा जारी इस आदेश से इस प्रकार के फ्लैट की बिक्री या हस्तांतरण पर पूरी तरीके से रोक लग गई है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे से बड़ी और अच्छी खबर..पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें
जानिए कौन है अमन नागर
आपको बता दें कि सुरेंद्र नागर के भतीजे हैं अमन नागर (Aman Nagar) और पारस इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Paras Imperial Housing Ventures Private Limited) कंपनी के मालिक हैं। इसी कंपनी ने पारस टिएरा सोसाइटी को तैयार किया था। जिसमें बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का लगभग 348 करोड़ बकाया है। बिल्डर को रजिस्ट्री में राहत मिलने के बाद भी अमन नागर ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया और न ही प्राधिकरण की किसी मीटिंग में ही शामिल हुए। यही वजह है कि नोएडा प्राधिकरण को यह कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ करनी पड़ी।
सोसाइटी के अध्यक्ष ने क्या कहा
सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गौतम ने इस मामले को लेकर कहा कि बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हमने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भी ये मुद्दा रखा था। ये कार्रवाई काफी पहले नोएडा प्राधिकरण को करनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई का वह स्वागत करते है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुविधाएं नहीं लेकिन बिल्डर ने लाखों के फ्लैट बेच दिए!
6 करोड़ पानी का बिल भी बकाया
348 करोड़ की धनराशि में छह करोड़ की धनराशि पानी के बिल के रूप में बकाया है। यह पैसा भी बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण में जमा नहीं किया। अब बिल्डर को बकाया जमा करने के बाद ही नोएडा प्राधिकरण से राहत की उम्मीद है।