Noida

Noida: नोएडा वालों को Water ATM का तोहफा

Trending नोएडा
Spread the love

Noida के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के उद्देश्य से वाटर एटीएम की शुरुआत की गई।

Noida News: नोएडा वालों को वाटर एटीएम (Water ATM) का तोहफा मिला है। नोएडा के लोगों को शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) की सुविधा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदरपुर और छलेरा के बीच स्थित सेक्टर-45 में वाटर एटीएम की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. (Lokesh M.) ने किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida ग्रेटर नोएडा..पेरेंट्स ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लें

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि यह वाटर एटीएम (Water ATM) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर फंड (CSR Fund) से स्थापित किया गया है और इसकी क्षमता 1,200 लीटर प्रति घंटा है। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, महाप्रबंधक (जल) आरपी. सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Pic Social Media

वाटर एटीएम से आम लोग को मिलेगा शुद्ध पेयजल

इस वाटर एटीएम (Water ATM) से आम लोग शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकेंगे। इसमें पानी (Water) की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अल्ट्रा वॉयलेट सिस्टम, ओजोनेटर, सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टेरेशन, 5-10 माइक्रोनस फिल्टेरेशन और पेबल फिल्टेरेशन जैसी तकनीकों का उपयोग किया गया है।

इसके साथ ही, हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड और अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) की व्यवस्था की गई है। इस वाटर एटीएम में ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वेंडिंग मशीन प्रदान की गई है, जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड होगी। वहीं, एक अन्य वेंडिंग मशीन में 1 लीटर प्रति कार्ड पानी उपलब्ध होगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida: Jaypee के फ्लैट खरीदारों की मुसीबत क्यों बढ़ी?

यह वाटर एटीएम (Water ATM) रोजाना सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा। इससे पहले भी प्राधिकरण ने नोएडा के 5 अन्य स्थानों पर वाटर एटीएम शुरू किए हैं, जिससे अब तक लाखों लोग स्वच्छ और शुद्ध जल प्राप्त कर रहे हैं।