Noida

Noida: आज से शुरू हो रहा UP इंटरनेशनल ट्रेड शो..जानिए कैसे होगी एंट्री?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आज से 5 दिवसीय UP इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू हो रहा है।

Noida News: नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर (India Expo Mart & Centre) में आज से 5 दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) शुरू हो रहा है। जिसमें आम लोगों के लिए शटल, टेंपो ट्रैवलर्स और ई रिक्शा की फ्री व्यवस्था (Free System) की गई है। ट्रेड शो में आम लोगों के आने के लिए आयोजकों ने पूरी व्यवस्था की है। वहीं ट्रेड शो में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजनेस टाइम (Business Time) रहेगा। 3 बजे से रात 10 बजे तक आम लोग आ सकेंगे। जानिए कैसे होगी एंट्री?
ये भी पढ़ेः Noida Metro: ओखला बर्ड सेंचुरी के पास बन रहा कॉम्प्लेक्स..आप भी खोल सकते ऑफिस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि ट्रेड शो (Trade Shows) में आम लोगों के आने के लिए आयोजकों ने पूरी व्यवस्था की है। नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से ग्रेनो स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर तक हर 15 से 20 मिनट में बस चलेंगी। दिल्ली, नोएडा और ईस्टर्न पेरिफेरल (KGP) से भी लोगों के पिक और ड्रॉप के लिए शटल, टेंपो ट्रैवलर्स और ई रिक्शा फ्री चलाए जाएंगे।

दिल्ली और नोएडा से आने वाले लोग एक्वा मेट्रो के जरिये नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर आ सकते हैं। इस मेट्रो स्टेशन से ई रिक्शा ट्रेड शो तक फ्री में छोड़ेंगे। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से इंडिया एक्सपो सेंटर तक हर 15 से 20 मिनट में कुल 32 बसें और 10 टेंपो टैवलर्स चलेंगी।

आम लोगों के लिए टेंपो ट्रैवलर्स और ई रिक्शा की फ्री व्यवस्था

लोगों को पहुंचाने के लिए शाम 7 बजे तक बसों की सुविधाओं को बढ़ाया गया है। एक्सपो मार्ट (Expo Mart) के नजदीकी मेट्रो स्टेशन और पार्किंग एरिया से ट्रेड शो के गेट तक लोगों को छोड़ने के लिए 25 से 30 फ्री ई रिक्शा चलेंगे। केजीपी से लोगों के आयोजन स्थल तक लाने के लिए 10 टेंपो ट्रैवलर्स को लगाया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट का काम देख रहे महेश चौधरी ने बताया कि लौटने के लिए एक्सपो मार्ट से नोएडा बॉटनिकल गार्डन के लिए शटल दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। इसके साथ ही एओए और आरडब्ल्यूए से बात कर उनकी जरूरत के हिसाब शटल दी जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट खरीदने का मौक़ा..सिर्फ़ 600 रुपया है रजिस्ट्रेशन चार्ज

गेट नंबर 3 से दी जाएगी आम लोगों को एंट्री

ट्रेड शो में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजनेस टाइम (Business Time) रहेगा। 3 बजे से रात 10 बजे तक आम लोग आ सकेंगे। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने बताया कि पहले दिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम लोगों को गेट नंबर 3 से एंट्री दी जाएगी। इसके बाद 26 से 29 सितंबर तक लोगों को गेट नंबर 1, 3 और 5 से प्रवेश मिलेगा। आम लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए केसीसी कॉलेज के पास पार्किंग तैयार कर दी गई है। यह पार्किंग निशुल्क रहेगी।