Noida

Noida से गाजियाबाद..आज 500 से ज़्यादा शादी..ट्रैफिक की जानकारी ले लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida से गाजियाबाद आने जाने वालों को मिल सकता है जाम, शहर में आज हैं 500 से ज्यादा शादी

Ghaziabad Traffic Advisory: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में 12 नवंबर को 500 से ज्यादा युगल शादी के बंधन में बंधे थे। देवोत्थान के बाद आज से शादियों का पहला शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहा है। रविवार का दिन छुट्टी का दिन है लेकिन अगर आप नोएडा (Noida) या कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए। नहीं तो शादियों के बैंड से भारी ट्रैफिक जाम का आपको सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास पेट्रोल पंप, होटल खोलने वाली स्कीम पढ़िए

Pic Social media

एक-एक पंडित के पास कई शादियों की बुकिंग

लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने पूरी व्यवस्था कर ली है। लेकिन शहर के फार्म हाउस, बारात घर व सामुदायिक केंद्रों (Community Centers) में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से बाहर वाहनों की लंबी लाई लगती है। 17 नवंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली शादियों के लिए एक-एक पंडित के पास दो से चार शादियों में फेरे डलवाने की बुकिंग है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कल भी है सैकड़ों शादियां

कुछ लोगों ने आसपास के गांवों से पंडित का इंतजाम किया है। एक खबर के अनुसार अगले पांच महीने में पांच हजार से ज्यादा शादियां संभावित हैं। शादियों की तैयारी जारी हैं। फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) और बारात घरों की पहले से ही बुकिंग हो जा रही है। कहीं कहीं तो बुकिंग के लिए सिफारिश तक लगवानी पड़ रही हैं। 17 ही नहीं, बल्कि 18 नवंबर को भी शहर में सैकड़ों शादियां हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: प्राधिकरण ने 3 बिल्डरों को भेजा नोटिस..जानिए क्यों?

इन मार्गों पर आपको मिल सकता है ट्रैफिक जाम

घूकना से मेरठ रोड
हापुड चुंगी चौराहे से डासना रोड तक
चौधरी मोड़ से लालकुआं
मनीपाल अस्पताल से डासना रोड
हापुड चुंगी चौराहे से डायमंड फ्लाईओवर ब्रिज होते हुए डीएमई
वेव सिटी की ओर जाने वाला मार्ग पर यातायात जाम से जूझना पड़ सकता है।

इस सीजन में कब-कब होंगी शादियां

नवंबर में इन तिथियों को होंगी शादियां-17 ,18, 23, 25,27, 28 नवंबर
दिसंबर में इन तिथियों को होंगी शादियां- 2, 3 , 4, 6, 7, 10 , 11 और 14 दिसंबर
जनवरी में इन तिथियों को होंगी शादियां-18 ,19, 20 ,21 ,22, 24, 26 , 27 जनवरी
फरवरी में इन तिथियों को होंगी शादियां-3,4,7,8,14 ,15 ,16 18, 20, 21, 23, 25 और 26 फरवरी
मार्च में इन तिथियों को होंगी शादियां-1, 2, 3 और 6 मार्च

शादी घर में जेनरेटर चलाया तो होगी कार्रवाई

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत आस पास के शहरों में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर विद्युत निगम की तरफ से भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य अभियंता जोन-एक अशोक सुंदरम के अनुसार वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए शादी घरों में चलने वाले जेनरेटर कार्रवाई की जद में आएंगे। शादी घर संचालकों को बिजली कनेक्शन लेकर काम करने होंगे।
मुख्य अभियंता ने आगे बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत सभी शादी घर संचालकों से विद्युत निगम की तरफ से अपील की गई है कि वह जेनरेटर का उपयोग न करें। इससे बढ़ रहा वायु प्रदूषण में और बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर कनेक्शन पा सकते हैं। इसके लिए कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
विद्युत भार कम है तो 20 किलोवाट तक विद्युत भार बढ़वाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org में Consumer Corner के तहत Service Request में जाकर खुस दी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 किलोवाट से अधिक भार की जरूरत है तो अतिरिक्त भार के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करने पर तत्काल विद्युत भार बढ़ जाएगा।