खबर नोएडा के सेक्टर 117 की है। जहां घात लगाए चोरों ने अलमारी में रखे 80 हजार कैश, सोने-चांदी के ज्वेलरी चोरी करके फरार हो गए।

रविंद्र खंडेलवाल एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। वह सेक्टर-117 के जीटी-77 में रहते हैं। बुधवार की दोपहर रविंद्र खंडेलवाल अपनी बेटी को लाने स्कूल गए थे। वहां से 40 मिनट में लौट कर आए, तो घर का मेन दरवाजा खुला था। अंदर गए, तो बेडरूम में रखी अलमारी और लॉकर खुला था। उसका सारा सामान गायब था। घर के बाकी सदस्य भी बाहर ही गए थे।

सबसे हैरानी की बात ये कि चोरों ने Master Key से घर का ताला खोला और घर में घुस गए। अगर ताला तोड़ते तो लोगों को शक हो सकता था। ऐसे में बड़े आराम से काम को अंजाम दिया गया।

पुलिस को पूरे मामले में किसी नजदीकी के शामिल होने का शक है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पीड़ित परिवार के तहरीर के आधार सेक्टर-113 थाने में FIR दर्ज कर ली गई है।
