Noida

Noida: एग्जाम में मोबाइल से कर रही थी नकल, टीचर ने डांटा फिर…?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां कक्षा 10 की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

Noida News: नोएडा से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां कक्षा 10 की एक छात्रा (Student) ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के दौरान मोबाइल फोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने पर डांट पड़ने के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया। यह मामला एक बार फिर से परीक्षा के दबाव और मानसिक तनाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि यह मामला नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी का है। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय कनिष्का सोलंकी, जो ग्रेटर नोएडा स्थित गगन पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी, ने बीती रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर इमारत की आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

परीक्षा के दौरान हुआ विवाद

22 दिसंबर, सोमवार को कनिष्का स्कूल में हाफ ईयरली परीक्षा देने गई थी। इस दौरान वह गलती से अपने साथ मोबाइल फोन लेकर पहुंची थी। परीक्षा के दौरान एक टीचर ने उसके पास फोन देख लिया। आरोप है कि टीचर ने कनिष्का पर AI के जरिए नकल करने का आरोप लगाया, उसे डांटा और परिजनों को स्कूल बुलाया। परिजनों का कहना है कि शिक्षकों और प्रिंसिपल ने उसे सबके सामने अपमानित किया, मोबाइल जब्त किया और मानसिक दबाव बनाया।

छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने गलती से मोबाइल स्कूल ले गई थी। जब इनविजिलेटर को यह बात पता चली, तो उन्होंने उसे डांटा और क्लास टीचर को सूचना दी। इसके बाद कनिष्का को प्रिंसिपल के पास ले जाया गया, जहां कथित तौर पर उसे बार-बार डांटा गया और कड़े शब्दों में फटकार लगाई गई।

पिता का कहना है कि जब वे स्कूल पहुंचे, तब भी शिक्षकों ने उनकी बेटी को सबके सामने डांटा और उन्हें भी लापरवाह बताया। इस घटना के बाद से छात्रा बेहद परेशान और डरी हुई थी।

मानसिक रूप से थी परेशान

परिवार ने कहा कि 22 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद कनिष्का का व्यवहार बदल गया था। वह बहुत चुपचाप रहने लगी और तनाव में दिख रही थी। अगले दिन, 23 दिसंबर को उसने यह दुखद कदम उठाया। परिवार के अनुसार, कनिष्का अपने माता-पिता की बड़ी बेटी थी और उसके दो छोटे भाई-बहन भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौड़ सिटी 2 में हड़कंप, बालकनी से कूद गया 27 साल का लड़का

स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपों से किया इनकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि छात्रा को केवल परीक्षा के नियम समझाए गए थे और बताया गया था कि बोर्ड परीक्षा में गलत तरीके अपनाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रा को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया गया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर स्कूल मैनेजमेंट की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

यह मामला न केवल स्कूल सिस्टम की संवेदनशीलता पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि परीक्षा का दबाव और अनुशासन के नाम पर की गई कठोरता, कभी-कभी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Cab: महिलाओं के लिए खुशखबरी, कैब बुक करते समय मिलेगा ये ऑप्शन

(Note: जीवन अनमोल है- इसे पूरे मन से जिएं और इसका सम्मान करें। हर पल का आनंद लें। किसी बात, विषय या घटना से व्यथित होने पर जीवन से हार मानने की आवश्यकता नहीं है। अच्छे और बुरे दौर जीवन में आते-जाते रहते हैं। यदि कभी किसी कारणवश गहरी हताशा, निराशा या अवसाद महसूस हो, तो सरकार द्वारा प्रदान की गई हेल्पलाइन 9152987821 पर संपर्क करें। मदद हमेशा उपलब्ध है।)