एक और मीडिया कंपनी ख़रीदने जा रहे हैं मुकेश अंबानी..अरबों में होगी डील

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर बिजेनमैस की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) एक और मीडिया कंपनी खरीदेने जा रही है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के बीच एक बड़ी डील को लेकर बातें हो रही हैं। ईकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस और डिज्नी के बीच मर्जर की चर्चाएं चल रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Instagram Users की अब बल्ले – बल्ले, 1 हजार फॉलोअर्स वाले कर सकेंगे कमाई

Pic Social media

मीडिया साम्राज्य की नई दिशा

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के बीच मर्जर से भारत का सबसे बड़ा मीडिया साम्राज्य बनने की संभावना है, जिसके पास 100 से अधिक टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हो जाएंगें।

हिस्सेदारी का बंटवारा

स्टार-वायकॉम 18 मर्जर के बाद रिलायंस के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल सकती है, जबकि डिज्नी को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जा सकती है। उदय शंकर और जेम्स मर्डोक के बोधी ट्री की हिस्सेदारी 7 से 9 प्रतिशत हो सकती है।

साल 2023 के वित्त वर्ष में स्टार-वायकॉम18 ने मिलकर 25,000 करोड़ रुपये का रेवन्यू कमाया था। इस ज्वाइंट वेंचर के पास इंडियन सुपर लीग और प्रो-कबड्डी लीग के अधिकार भी होंगे।

वैल्यूएशन की बात

रिलायंस ने डिज्नी (Walt Disney) की वैल्यूएशन 4 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है। वहीं, क्रिकेट राइट्स में नुकसान और डिज्नी हॉटस्टार के घटते सब्सक्राइबर्स के कारण, इस मर्जर यूनिट की वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर आंकी गई है।