उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा, ग्रेटर-नोएडा कई हाइराइजिंग सोसाइटियों का हाल बेहाल है। जहां बिल्डर फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) से पैसे तो ले लेता है लेकिन न समय पर उनके घर देता है न ही घरों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। जिसके कारण से निवासियों का मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा (Nodia) के सेक्टर 150 स्थित एटीएस प्रिस्टिन सोसायटी (ATS Pristine Society) से। जिसको लेकर यहां निवासियों ने शनिवार को बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की।
ये भी पढ़ेंः Yatharth हॉस्पिटल पर क्यों पड़े छापे..पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइज़री
नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एटीएस बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते यह लोग एटीएस बिल्डर की प्रिस्टिन सोसायटी के निवासी है। यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें घर तो दे दिया गया है लेकिन सोसायटी में अभी भी तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई है। जिसकी वजह से यहां के लोगों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है। बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मोटा चार्ज तो लिया जाता है लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नाम पर काम बिल्कुल जीरो है। जिसकी वजह से आज सड़कों पर उतरना पड़ा। इससे पहले भी वाकई बार यह लोग प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन बिल्डर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
लोगों ने क्या लगाए आरोप
इसी सोसाइटी के रहने वाले सरला राणा ने बताया कि पहले जब उन्होंने घर बुक कराया था तो कई साल बिल्डर के चक्कर लगाने के बाद उन्हें उनके घर मिला। अब घर मिलने के बाद बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस चार्ज तो लिया जा रहा है लेकिन साफ-सफाई और सुरक्षा के नाम पर कोई भी काम नहीं किया जा रहा है। एक दूसरे व्यक्ति अश्वनी शर्मा ने बताया की सोसायटी में जगह-जगह बिजली के तार खुले पड़े रहते हैं। जगह-जगह लोहे का सरिया निकला रहता है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी बिल्डर द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता है।
मेंटेनेंस स्टेट मैनेजर ने दिया ये जवाब
सोसायटी के मेंटेनेंस स्टेट मैनेजर मयंक आनंद से कॉल कर मामले के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने बताया कि अगर सोसाइटी में सुविधा नहीं होती तो लोगों को हैंड ओवर कैसे मिल जाता। उन्होंने माना कि थोड़ा बहुत काम सोसाइटी में बाकी है जिसे कंपनी द्वारा लगातार पूरा कराया जा रहा है। मयंक ने बताया कि सोसायटी में साफ-सफाई, सिक्योरिटी आदि सुविधाएं उपलब्ध है और बची हुई चीजों को जल्द से जल्द सही कर लिया जाएगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi