Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को 16 जून को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर बनाना, उद्योग लगाना और संस्थान खोलना मंहगा हो सकता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संपत्तियों की आवंटन दर में बदलाव हो सकता है। दोनों अथॉरिटी (Authority) की बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) की बोर्ड बैठक 15 जून और नोएडा अथॉरिटी की 16 जून को होनी प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी में 6 घंटे बिजली गुल..लोगों ने जमकर काटा बवाल
बैठक में प्रॉपर्टी की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखने की भी तैयारी है। इसके साथ ही बोर्ड के एजेंडे में कई और प्रस्ताव और भी शामिल होने की उम्मीद है। ये बैठक पहले ही होने वाली थी लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण से हो नहीं पाई। नोएडा अथॉरिटी की बैठक में वित्तीय बजट भी शामिल होगा।
कमर्शियल प्रॉपर्टी के रेट में नहीं होगा बदलाव
नोएडा अथॉरिटी प्रॉपर्टी की आवंटन दरें बढ़ाने की तैयारी में है। हाउसिंग प्रॉपर्टी की आवंटन दरें 5-7 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है। पिछले साल हाउसिंग प्रॉपर्टी (Housing Property) की दरें 10 फीसदी तक बढ़ाई गईं थीं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, नोएडा अथॉरिटी की बैठक में 5-7 फीसदी हाउसिंग और 10 फीसदी तक इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है। कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में बच्चों की जान से खिलवाड़!
नोएडा अथॉरिटी का बजट भी होगा पास
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) का वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट भी पास होगा। जो लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें लगभग 1,100 करोड़ रुपये सिविल के कामकाज पर खर्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 6,920 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था।