उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: आज 4 दिनों के छठ महापर्व (Chhath Maha Parva) का समापन हो गया है। देश के कई राज्यों से लोग दिल्ली-NCR में परिवार के साथ छठ महापर्व मनाने आए थे..जिससे सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। शहर में जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप भी दफ्तर या किसी और काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो ये एडवाइजरी पढ़ लीजिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः एक्शन में ग्रेनो प्राधिकरण की AECO..कई फर्मों पर 5-5 लाख का जुर्माना
ये भी पढे़ंः Noida पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के 1 साल..पास या फेल?
छठ पर्व (Chhath Festival) के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गाजियाबाद और नोएडा में यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अडडा की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है।
इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। कनावनी की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। वहीं ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया गया है। वाहन चालकों को डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा रहे हैं।
((NOTE- ये डायवर्जन पिछले 3 दिनों से था…आज छठ के समापन को लेकर खास एहतियात बरता जा रहा है…ताकि लोग बिना जाम के घर पहुंच सके..))