Noida

Noida: नोएडा में कार ड्राइविंग सीखने के साथ लाइसेंस बनवाने वाली अच्छी खबर पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा में कार सीखना और लाइसेंस बनवाना होगा ज्यादा आसान, होने जा रहा है यह काम

Noida News: नोएडा में कार ड्राइविंग सीखने और लाइसेंस (Driving License) बनवाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि नोएडा में अब लाइसेंस (License) बनवाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी। शासन की तरफ से आइडीटीआर (Institute of Driving Training Research) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। नोएडा (Noida) में आईडीटीआर (IDTR) बनने से डीएल बनवाने के लिए लोगों को प्राइवेट सेंटरों के भरोसे नहीं रहना होगा। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि सेंटर का निमार्ण कार्य जल्द ही शुरू हो सकेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Medicine: भूलकर भी ना लें ये दवाये, सैंपल हो गए हैं फेल!
आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में एक प्रयास उत्तर प्रदेश में भी किया जा रहा है। प्रदेश के 9 जिलों के साथ गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) में भी अधिकृत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (ADTC) की तर्ज पर अब आइडीटीआर( इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च) सेंटर खुलने जा रहा है।

एडीटीसी की तर्ज पर खुलने जा रहा केंद्र

इसको खोलने का उद्देश्य है सड़क सुरक्षा को संस्थागत रूप देना और व्यावसायिक चालकों को आधुनिक ट्रेनिंग देना। केंद्र 20 एकड़ में खुलेगा। लोगों का डीएल टेस्ट (DL Test) भी लिया जाएगा। यह केंद्र एडीटीसी की तरह ही खुलेने जा रहा है। यह प्रदेश का पहला सेंटर होगा जहां वाहन चलाने की ट्रेनिंग के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़ी कई रिसर्च भी की जा सकेंगे। वहीं रोड सेफ्टी से जुड़े कई सेमिनार व कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

जानिए क्यों खास है ये ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर

आपको बता दें कि इस ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Driving Training Center) की सबसे खास बात यह रहेगी कि एडीटीसी की तर्ज पर इसे भी ड्राइविंग टेस्ट लेने के लिए तैयार किया जाएगा। ऐसे में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अहम है कि केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में इस तरह के सेंटर खोलने की कवायद चल रही है। इसी तर्ज पर यह सेंटर नोएडा में खुलने जा रहा है। हालांकि इससे पहले जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जा चुका हैं, लेकिन वह प्राइवेट स्तर पर संचालित हो रहे थे।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: सोसायटी की लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसी रही बच्ची, ये रहा वीडियो

यह सेंटर सरकार के अधीन खोला जाएगा। इसमें लोगों को ड्राइविंग से जुड़ी ट्रेनिंग मिलेगी साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में इसी तरह का आईडीटीआर संचालित हो रहा है। अब नोएडा में इसका संचालन शुरू होगा। इसके खुलने से नोएडा के लाखों लोगों को फायदा होगा।

टेस्ट प्रक्रिया भी हो जाएगी आसान

सेंटर में ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था भी लोगों को दी जाएगी। जिले में ड्राइविंग टेस्ट के लिए 5 ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मंजूरी सरकार की तरफ से मिल गई है। यह ग्रेटर नोएडा जेवर,दादरी, दनकौर में खोले जाने हैं। आइडीटीआर के नोएडा में खुलने से नोएडावासियों को भी काफी राहत मिलेगी। उन्हें टेस्ट के लिए दूर नहीं जाना होगा। लाइसेंस के लिए होने वाली टेस्ट प्रक्रिया भी काफी सरल हो जाएगी।