नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा..गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या आम है। खबर नोएडा के सेक्टर 129 से आ रही है। जहां 220 केवी के बिजली उपकेंद्र में फॉल्ट होने से आग लग गई इसके कारण 25 से 30 सेक्टरों की बिजली आपूर्ति रोक दी गई इसके कारण चार से छह घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 25 May 2023 Ka Rashifal: 12 राशियों के ग्रहों की चाल
आग पर नियंत्रण करने के लिए विद्युत निगम की टीम ने उपकेंद्र परिसर से जाने वाली शहर के एक-तिहाई हिस्से की सप्लाई बंद कर दी और अग्निशमन विभाग को सूचना दी उपकेंद्र परिसर मंए आग बुझाने के उपकरण खराब होने की वजह से कोई कारगर मदद नहीं मिल सकी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और जेपी बिल्डर के दमकल वाहनों की मदद से कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: नए संसद भवन में स्थापित होगा ऐतिहासिक ‘राजदंड’..Exclusive तस्वीर देखिए
24 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे से बाधित हुई सप्लाई व्यवस्था को सामान्य करने में देर रात हो गई इससे लोगों को चार से छह घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी सेक्टर-129 स्थित ट्रांसमिशन विभाग के 220 केवी का बिजली उपकेंद्र है इस उपकेंद्र से 33 हजार केवी वोल्ट की 54 लाइन लाइन हैं इसमें 22 बड़े उपभोक्ताओं को सीधा कनेक्शन दिया गया है, जिसमें बड़ी सोसाइटी और बड़ी कंपनी शामिल है इसके अलावा 32 बिजली उपकेंद्र भी इससे जुड़े हुए हैं इस उपकेंद्र से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 30 से अधिक सेक्टरों में आपूर्ति दी जा रही है।
READ: Fire Brokeout-Noida-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,