Noida Police

Noida Police: नोएडा पुलिस की ये ख़बर वाकई दिल को खुश करने वाली है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Police से जुड़ी अच्छी खबर, जरूर पढ़िए

Noida News: नोएडा पुलिस (Noida Police) से जड़ी अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जब भी कोई घटना होती है तो उसके शुरुआती मिनटों में मिली सहायता काफी राहत पहुंचाने का काम करती है। पुलिस भी लोगों को मुसीबत के समय जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रही है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में औसतन तीन मिनट 45 सेकेंड में लोगों तक पुलिस सहायता पहुंच रही है। तुरंत सहायता पहुंचाने के मामले में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: शराब के ठेके से कौन उड़ा ले गया 13 लाख?

Pic Social Media

जहां हो रही घटना वहां बढ़ाई पेट्रोलिंग

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक से 12 दिसंबर तक यूपी 112 पीआरवी वाहनों पर टोटल 9712 सूचनाएं मिली हैं। इसमें औसत रिस्पांस टाइम 3.45 सेकेंड (Response Time 3.45 sec) रहा। जिस थाना क्षेत्र या चौकी क्षेत्र में सबसे ज्यादा सूचनाएं मिली हैं, वहां पर पीआरवी वाहन (PRV Vehicle) की संख्या के साथ-साथ पुलिस का दौरा और गश्त भी बढ़ाया गया है। जिससे पीड़ितों तक अल्प समय में सहायता पहुंचाना आसान हो। समय समय पर पीआरवी वाहनों के रूट चार्ट में प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर पीआरवी वाहनों की तैनाती की जाती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसाइटी में फ्लैट की छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा

हर महीने होती है समीक्षा बैठक

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कम से कम समय में सहायता पहुंचाने के लिए समय अलग-अलग होता है। जल्दी सहायता मिलने से कई बार घायलों की जान भी बच जाती है तो कई बार वारदात से पहले ही आरोपी को पकड़ लिया जाता है। रिस्पॉन्स टाइम को लेकर हर महीने पुलिस कमिश्नर द्वारा इसकी समीक्षा की जाती है।