Noida: नोएडा और ग्रेटरनोएडा के लिए 2026 नई उम्मीदों का होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जाम से निजात दिलाने के लिए रोड और एलिवेटेड कनेक्टिवटी मिलेगी। साथ ही प्रशासनिक भवन और स्काईवॉक भी मिलेगा।
नोएडा एयरपोर्ट पर पहली कामर्शियल और कार्गो फ्लाइट नोएडा(Noida) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले फेज में एक रनवे व टर्मिनल बिल्डिंग के साथ सितंबर 2024 में काम पूरा होने के साथ ही संचालन की तैयारी थीं। एयरपोर्ट को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की तरफ से सिक्योरिटी क्लीयरेंस न मिलने से महानिदेशालय नागर विमानन (डीजीसीए) ने एयरोड्रम लाइसेंस जारी नहीं किया। जनवरी में इसे शुरू किया जा सकता है। पहले कार्गो फिर कामर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेगी।

बोड़ाकी तक मेट्रो को मंजूरी इसी साल सरकार की ओर से एक्वा मेट्रो के ग्रेटर नोएडा स्थित आखिरी स्टेशन मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक लाइन के विस्तार की मंजूरी मिली। 2.6 किमी लंबी लाइन बिछाई जाएगी। बोड़ाकी में रेलवे जंक्शन बनना है, जिसकी कनेक्टिविटी मेट्रो से हो जाएगी। वहीं बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 और सेक्टर-61 से नालेज पार्क-5 तक मेट्रो संचालित करने की परियोजना को इस साल भी केंद्र से मंजूरी नहीं मिल सकी।
मिलेंगी ई बस बढ़ेगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नोएडा-ग्रेटरनोएडा में ई बस सेवा की सुविधा इस साल मिल जाएगी। कंपनियों के लिए दोबारा टेंडर जारी होंगे। एसपीवी शासन बनाएगा। ऑन डिमांड तीनों प्राधिकरण को ई बस दी जाएंगी। जिनको अलग-अलग रुटों पर चलाया जाएगा। हालांकि ये बस सेवा इसी साल चलनी थी।
नोएडा को मिलेगा पहला स्काईवॉक नोएडा के सेक्टर 62 में स्काईवाक 530 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा होगा। यह स्काईवाक माडल टाउन गोल चक्कर के चारों तरफ जीरो आकार का होगा। इसको दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खोड़ा कालोनी की तरफ बने एफओबी को जोड़कर जीरो के आकार में बनाते हुए छिजारसी की तरफ बनाया जाएगा। इसे बनाने में करीब 43 करोड़ रुपए की लागत खर्च होगी। छह महीने में यह बनकर तैयार होगा। इसके अलावा सेक्टर-51 और 52 मेट्रो को जोड़ने वाला स्काईवॉक फरवरी तक मिल जाएगा।
चिल्ला एलिवेटेड का निर्माण जारी दिल्ली-नोएडा बार्डर से महामाया फ्लाईओवर तक यातायात जाम कम करना के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण चिल्ला रेगुलेटर से शहदरा ड्रेन के किनारे 5.5 किलोमीटर लंबा छह लेन का चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण करा रहा है। दिसंबर 2027 से पहले एलिवेटेड रोड पर वाहन फर्राटा भर सकते हैं। यह मयूर विहार और पूर्वी दिल्ली से आने वाले वाहनों को सीधा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक पहुंचाएगी। 892 करोड़ की लागत से चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है।
नोएडा ग्रेटरनोएडा को मिलेगी नई कनेक्टिविटी एलजी गोलचक्कर से शारदा विश्वविद्यालय होते हुए नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे तक लिंक रोड की योजना है। नमोली गांव के पास टीसीरीज कंपनी की जमीन के कुछ हिस्से पर विवाद है। कंपनी का कहना है कि जितनी जमीन प्राधिकरण ले रहा है, उतनी ही जमीन कहीं और उपलब्ध कराई जाए। हालांकि यहां हिंडन ब्रिज, नोएडा की एप्रोच रोड पूरी हो चुकी है। ये एलजी चौक से नोएडा के सेक्टर-145 तक है।

गौर चौक अंडरपास से जाम नहीं लगेगा गौर चौक पर अंडरपास का निर्माण 92 करोड़ रुपए से हो रहा है। इसी डेडलाइन पहले जून 2025 थी, फिर इसे बढ़ाकर दिसंबर किया गया। अब इस अंडरपास को बनने में अभी और छह महीने लगेंगे। प्राधिकरण के मुताबिक बिजली, पीएनजी, की लाइन शिफ्ट करने के साथ ही पेड़ों को भी शिफ्ट करने में समय अधिक लग रहा है। अब जनवरी 2026 में निर्माण पूरा होगा। इससे शुरू होने से गौर चौक पर जाम से राहत मिलेगी।
नोएडा को मिलेगा एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस सेक्टर-96 में नोएडा प्राधिकरण की प्रशासनिक बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो गया है। इसे 390 करोड़ में बनाया गया है। इसके बनने से प्राधिकरण के सभी रीजनल आफिस को इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे सभी काम हो सकेंगे।
स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण नोएडा में सेक्टर-123 में स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण हो जाएगा। इसका निर्माण 70 करोड़ में किया जाएगा। खेलो इंडिया खेलों की प्रतिभा बढ़ाने के लिए इसका निर्माण किया जाएगा। सौ. भास्कर)

