Noida News: अगर आप भी नोएडा में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की नई आवासीय प्लॉट योजना (New Residential Plot Scheme) लॉन्च के चार दिन में हिट हो गई है। नोएडा (Noida) में बन रहे एयरपोर्ट के पास नई आवासीय योजना की लॉन्चिंग के बाद से काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। इस योजना के अनुसार अब तक 5,919 (करीब 6 हजार) आवेदन कर चुके हैं, जिसमें से कई लोगों ने अपनी जमा राशि भी जमा कर चुके हैं। यह आंकड़ा केवल चार दिनों का है, जो इस योजना की लोकप्रियता और लोगों की उत्सुकता को बताता है। इस स्कीम में 945 प्लॉट्स हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें किसानों को साढ़े 17 परसेंट आरक्षण भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida: फिल्म सिटी- नोएडा एयरपोर्ट के पास यूपी सरकार बेच रही है प्लॉट
कई लोगों ने जमा किया पैसा
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने नई आवासीय योजना शुरू की है, इस योजना में बड़ी संख्या में प्लॉट और आवासीय इकाइयां शामिल हैं। इस योजना में आवेदनकर्ताओं को शुरुआती 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद उन्हें योजना में शामिल कर लिया जाता है। इस नई योजना की सफलता को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने और भी योजनाओं को जोड़ने की तैयारी में है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: नई पॉलिसी से 3057 को मिला फ्लैट-प्लॉट का मालिकाना हक
जल्द लॉन्च होंगी और स्कीमें
बहुत ही जल्द प्राधिकरण विभिन्न नए सेक्टरों और मास्टर प्लान के अनुसार अधिक प्लॉट और आवासीय इकाइयों को शामिल करेगा। इस साल के आखिरी तक और भी कई बड़ी आवासीय योजनाएं आने की उम्मीद है, जिसमें दिसंबर महीने में एक विशेष योजना भी शामिल है। इस साल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) का वार्षिक लक्ष्य करोड़ों रुपये का है, जिसमें समूह हाउसिंग और अन्य बड़ी आवासीय योजनाएं शामिल होंगी। यह प्राधिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्र के विकास और आवासीय सुविधाओं के विस्तार में सहायक होगा।