Noida News: संपूर्ण देश में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने की मुहिम “एक राष्ट्र-एक चुनाव” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने तथा उनके मत को जानने का प्रयास गौतमबुद्ध नगर की जिला संयोजिका भाजपा नेत्री, समाज सेवी एवम् साहित्यकार डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, प्रदेश महामंत्री, एमएलसी एवम् प्रदेश सह संयोजक (एक राष्ट्र एक चुनाव) माननीय अनूप गुप्ता जी और प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ संदीप शाही जी के मार्गदर्शन एवम् दिशनिर्देशों के साथ पूर्ण जीवटता रखते हुए कर रहीं हैं।
ये भी पढ़े: Train: नई दिल्ली-आनंद विहार जाने का झंझट खत्म, इस स्टेशन से मिलेगी यूपी-बिहार के लिए ट्रेन

इस मुहिम में उनको विभिन्न समाजिक संस्थाओं, संगठनों एवं समाजसेवियों का भरपूर समर्थन तथा सहयोग प्राप्त हो रहा है। जन जागरण के कार्यक्रमों के सत्र में “एक राष्ट्र एक चुनाव” के निमित, 7 अप्रैल को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित भव्य संगोष्ठी का कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में सफतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसके बाद से ही, इस जन जागरण के अभियान को जन आंदोलन का प्रारूप देने हेतु डॉ. पूजा सिंह गंगानिया प्रतिबद्ध हैं ।
वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन, वैदिक आर्य संस्कृति, अटल विवेक भारत ज्ञान मंदिर संस्थान तथा काव्य कॉर्नर फाउंडेशन आदि संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर “एक राष्ट्र-एक चुनाव” पर आधारित आयोजनों के माध्यम से जन जागरण का कार्य किया।
ये भी पढ़े: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के ये 2 वीडियो देख लीजिए

बताते चले की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों द्वारा देश पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी जैसे दुष्परिणामों को उजागर करते हुए कहा कि एक ही समय पर एक चुनाव होने पर देश को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी और यह पैसा देश की तरक़्क़ी और समृद्धि में उपयोगी होगा, साथ ही भारत, विकसित भारत बनाने की श्रेणी में एक क़दम और आगे बढ़ पाएगा। डॉ. पूजा सिंह गंगानिया इस मुहिम के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

