Delhi-Meerut Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों के लिए एक नया एंट्री प्वाइंट (New Entry Point) खोल दिया गया है। इस एंट्री के खुलने से यहां के लोगों ने चैन की सांस ली है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोग अब सीधे एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ जा सकेंगे। अब तक लोगों को काफी घूमकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ता था।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः खुशख़बरी..Delhi से सिर्फ़ 6 घंटे में पहुँचेंगे माँ वैष्णोदेवी के दरबार
जल्द ही एक्सप्रेसवे से बाहर आने का रास्ता भी खुलेगा
आपको बता दें कि बहुत ही जल्दी दिल्ली से आने वाली गाड़ियां क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से बाहर निकल सकेंगी। NHAI ने यहां पर एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने का रास्ता बनाने के लिए काम भी शुरू करा दिया है।और यह काम आने वाले 8-10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 5 जनवरी को NH-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट का रास्ता बनाने के लिए कार्य को शुरू करवाया था।
दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ियों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट या क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए डासना तक का चक्कर लगाना पड़ता था, वहां से वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से बाहर निकल पाते थे। लेकिन अब क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एक्जिट बनने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। मेरठ से आने वाली गाड़ियों के लिए एक्सप्रेसवे से बाहर आने के लिए ABS कॉलेज के आगे एग्जिट बनाया जा गया है। अब क्रॉसिंग रिपब्लिक कट से फ्लाईओवर शुरू होने से पहले दिल्ली की ओर एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए एंट्री बनाई गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक्वा लाइन मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट पढ़िए
आचार संहिता लगने से पहले शुरु हुआ था काम
NHAI ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहित लगने से पहले ही एंट्री का रास्ता तैयार करने के लिए काम शुरू करवाया था। इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक से दिल्ली की तरफ जाने वालों के लिए यहां पर एंट्री नहीं बनी थी। दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने का रास्ता भी यहां नहीं था। यहां Delhi-Meerut Expressway पर एंट्री और एग्जिट न होने के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग की ओर से आने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
काफी समय से थी लोगों की डिमांड
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग काफी समय से यहां Delhi-Meerut Expressway पर एंट्री और एग्जिट बनाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए स्थानीय लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से भी मांग की थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात करके लोगों की इस डिमांड को पूरा करवाया।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग के पास एंट्री और एग्जिट बनने से NH-9 पर गाड़ियों का दबाव कम होगा। इससे NH-9 पर चलने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।