Noida News: आरडब्ल्यूए सेक्टर-49, नोएडा द्वारा आज सामुदायिक भवन सेक्टर 49 नोएडा में ‘पुलिस सम्मान समारोह‘ का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नोएडा पुलिस के अथक, निष्ठावान और अनुकरणीय योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था। यह आयोजन नागरिकों और पुलिस के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सम्मान को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।

कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को तथा अत्यंत अल्प समय में एक बड़ी चोरी का खुलासा कर कीमती सामान की बरामदगी करने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए सेक्टर-49 के अध्यक्ष प्रशांत त्यागी ने की, संचालन महासचिव विजय भाटी द्वारा किया गया। संयोजक के रूप में विकास कपूर व शशि शाह रहे, आरडब्ल्यूए सुरक्षा प्रभारी उमेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त राकेश प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में शालिनी सिंह, संरक्षक नौएडा सिटीजन फोरम रहीं। जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
अतिथियों की प्रेरणादायी उपस्थिति ने समाज में अनुशासन, सुरक्षा और सामूहिक उत्तरदायित्व के महत्व को और अधिक बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं है, बल्कि समाज की रीढ़ है, जो दिन-रात, विपरीत परिस्थितियों में भी, नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। चाहे त्योहार हों, आपातकालीन स्थितियां हों या सामान्य दिनचर्या — पुलिस का योगदान हर समय अविराम और निःस्वार्थ रहता है, जिसे अक्सर शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

मुख्य अतिथि एसीपी राकेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच सहयोग ही किसी भी क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का आधार होता है। उन्होंने आरडब्ल्यूए सैक्टर-49 द्वारा किए गए इस सम्मान समारोह को पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने वाला बताते हुए नागरिक सहभागिता की सराहना की।
विशिष्ठ अतिथि नोएडा सिटीजन फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का समर्पण और सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को पुलिस के प्रयासों का सम्मान करना चाहिए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Noida: एग्जाम में मोबाइल से कर रही थी नकल, टीचर ने डांटा फिर…?
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रशांत त्यागी ने कहा कि यह सम्मान समारोह पुलिस के प्रति समाज के आभार और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब नागरिक और पुलिस मिलकर कार्य करते हैं, तो किसी भी क्षेत्र को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आदर्श बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि जब समाज पुलिस को विश्वास और सम्मान की दृष्टि से देखता है, तो पुलिस बल को भी गर्व और संतोष की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए सेक्टर-49 द्वारा किया गया यह सम्मान उन्हें व्यक्तिगत रूप से अत्यंत भावुक कर गया और ऐसे आयोजन पुलिस का मनोबल बढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों और पुलिस के आपसी सहयोग को क्षेत्र की सुरक्षा की आधारशिला बताया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अपने संबोधन के पश्चात थाना प्रभारी सेक्टर 49 नोएडा सुनील कुमार भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत एक भावनात्मक गीत ने सभी को भाव-विभोर कर दिया, जिसे उपस्थित आरडब्ल्यूए सदस्यों एवं नागरिकों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा।
कार्यक्रम का समापन पुलिस बल के प्रति धन्यवाद ज्ञापन और सामाजिक समरसता, सुरक्षा एवं सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल पुलिस के सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि समाज और पुलिस के बीच सकारात्मक संवाद और साझेदारी का सशक्त उदाहरण भी बना।
ये भी पढ़ेंः Noida: सुपरटेक सुपरनोवा के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई
कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी परमात्मा शरण बंसल, पंकज देशवाल, अरुणा क्वात्रा, एस.पी.सिंह, आनंद जौहरी, डॉ राजीव छिब्बर, उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।

