Noida: हज़ारों फ्लैट खरीदारों का टूट गया सपना

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नोएडा में हजारों लोगों का घर खरीदने का सपना टूट गया है। नोएडा के सेक्टर-150 में बन रहा अंतरिक्ष ग्रैंड व्यू प्रोजेक्ट (Space Grand View Project) अब पूरा नहीं हो सकेगा। बिल्डर कंसोर्टियम इंफ्रास्ट्रक्चर ने यूपी रेरा (UP RERA) में प्रोजेक्ट सरेंडर करने का आवेदन कर दिया है, जिसके बाद यूपी रेरा प्रोजेक्ट को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्रोजेक्ट के खरीदारों के साथ-साथ अन्य हितधारकों से 15 दिन के अंदर देनदारी (Liability) के बारे में सूचना मांगी है। देनदारी चुकाने के बाद ही यूपी रेरा आगे की कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में 1 अक्टूबर से बिजली संकट!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida में 5 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन..जानिए पूरी डिटेल

2016 में हुआ था रजिस्टेशन

यूपी रेरा के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-150 में कंसोर्टियम इंफ्रास्ट्रक्चर (Consortium Infrastructure) का अंतरिक्ष ग्रैंड व्यू प्रोजेक्ट है। जिसे बिल्डर ने साल 2016 में प्रोजेक्ट को यूपी रेरा में रजिस्टर कराया था। रजिस्टर में तय समय तक बिल्डर प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर सका। उसके बाद समय बढ़ाया गया। बिल्डर को सितंबर, 2022 तक प्रोजेक्ट पूरा करना था, तब भी प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया गया। पंजीकरण (Registration) समाप्त होने के बाद यूपी रेरा ने बिल्डर से प्रोजेक्ट की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। अगर प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है तो फिर यूपी रेरा की धारा-8 के तहत प्रोजेक्ट का निर्माण फिर से शुरू कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बिल्डर ने आवेदन नहीं किया। बिल्डर ने प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पाने का हवाला दिया और सरेंडर करने का आवेदन कर दिया है।

यूपी रेरा के अफसरों ने बताया कि सरेंडर का आवेदन स्वीकार करने से पहले प्रोजेक्ट के खरीदारों और अन्य हितधारकों की देनदारी का हिसाब करना होगा। यूपी रेरा ने प्रोजेक्ट से जुड़े खरीदारों और अन्य हितधारकों से आवेदन मांगे हैं। अगर किसी का पैसा बिल्डर पर बकाया है तो तीन अक्तूबर तक यूपी रेरा को प्रार्थना पत्र देना होगा। उनकी देनदारी का बिल्डर से हिसाब कराया जाएगा।
56 प्रोजेक्ट हो चुके हैं अब तक बंद
यूपी रेरा में अब तक 3479 प्रोजेक्ट पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से 56 प्रोजेक्ट को सरेंडर कर दिया गया है। सबसे अधिक लखनऊ में 12 प्रोजेक्ट बंद हो चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर है। यहां पर अब तक 8 प्रोजेक्ट सरेंडर हो चुके हैं, जिनकी संख्या अब 9 हो जाएगी। वहीं गाजियाबाद में अब तक 3 प्रोजेक्ट सरेंडर हो चुके हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi