Noida: 10 महीने में इतने करोड़ की शराब गटक गए नोएडा वाले

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: राजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा यूपी (UP) के सभी जिलों को पीछे छोड़ नंबर वन पर पहुच गया है। आपको बता दें कि पिछले मात्र 10 महीने में गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 1,600 करोड़ की शराब बिक गई। इसके लिए आबकारी आयुक्त (Commissioner) ने आबकारी विभाग (Excise Department) को प्रशस्ति पत्र भी दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फुटओवर ब्रिज को लेकर ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social media

इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश में राजस्व बढ़ाने में गौतम बुद्ध नगर पहले स्थान पर जा पहुंचा। जिले में लगभग 1,600 करोड़ रुपए की शराब बेची गई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 25 प्रतिशत की शराब बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। इस आंकड़े की वृद्धि से आबकारी आयुक्त ने गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि इस साल 2023-24 में 2,324 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था। अभी 10 महीने में हमने लगभग 1,600 करोड़ रुपए के राजस्व पा लिया है। अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस समय तक हम 25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मार्च के अंत तक हम दिए गए टारगेट तक पहुंच जाएंगे। जिले में पिछले 10 महीने में 1 करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बिकी है, जिससे लगभग 500 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। पिछले 10 माह में 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है। अंग्रेजी शराब से लगभग 700 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नंबर पर रहा है।

उन्होंने कहा कि बीयर से भी राजस्व की काफी प्राप्ति हुई है। पिछले 10 महीने में लगभग 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है, जिससे आबकारी विभाग को लगभग 200 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। आबकारी विभाग निरंतर राजस्व को बढ़ाने के लिए कार्य करता है। दिल्ली के नजदीक होने के बाद भी लगातार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है।